हैवी बाजु वाली महिलाएं पहने इस तरह के ब्लाउज, देखें

Women with heavy arms wear this type of blouse, see

ब्लाउज

अगर आपकी बाजु हैं हैवी तो अपने ब्लाउज को सिलने से पहले इन बातों का खास ध्यान रखें ताकि आप कॉन्फिडेंट फील कर सकें।

हैवी वर्क वाले ब्लाउज ना कराएं डिजाइन

अगर आपकी बाजू हैवी है तो ऐसे में आपको कभी भी हैवी वर्क वाले ब्लाउज डिजाइन नहीं करने चाहिए।

ब्लाउज डिजाइन

आप चाहे तो इसकी जगह पर प्रिंट वर्क या फिर प्लेन वर्क के ब्लाउज डिजाइन करा सकती हैं। इससे आपके हाथ पतले दिखाई देंगे।

डार्क कलर को चुनें

हमेशा कहा जाता है कि, डार्क कलर पहनने पर लोग पतले लगते हैं। इसलिए जब आप अपने लिए ब्लाउज डिजाइन कराएं तो इसके लिए डार्क कलर को चुने

डार्क कलर

डार्क कलर को चूज करें। लाइट कलर साड़ी के साथ आप इन्हें पहन सकती हैं साथ में चाहे तो एक्सेसरीज भी पेयर कर सकती हैं।

स्लीव्स की लेंथ का रखें ध्यान

कई महिलाएं होती हैं जो फुल स्लीव्स के ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं। कुछ होती हैं जिन्हें कट स्लीव्स ब्लाउज पसंद होते हैं।

क्वाटर स्लीव्स

अगर आपकी बाजू हैवी है तो इसके लिए आप क्वाटर स्लीव्स सिलवा सकती हैं। इसमें आपकी हैवी बाजू भी छुप जाएगी।

Click Here

फेब्रिक का रखें खास ध्यान

जब भी हम कपड़े खरीदते हैं तो उसके फेब्रिक का खास ध्यान रखते हैं। ब्लाउज के कपड़े के लिए भी हमें इस चीज का खास ध्यान रखना चाहिए।

Click Here

फेब्रिक

इससे ही आप अपनी हैवी बाजू को पतला दिखा सकती हैं। इसलिए जब भी कपड़ा लें तो फेब्रिक का खास ध्यान रखें।

Click Here