Why is Shahrukh Khan afraid of making new friends?
शाहरुख खान के आइकॉनिक स्टाइल को सभी पसंद करते हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि उन्हें दोस्त बनाने से डर लगता है।
शाहरुख यूं तो सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं लेकिन ट्विटर पर 'AskSrk'सेशन के जरिए वह अक्सर ही अपने फैंस से बातचीत करते हैं
किंग खान के इंडस्ट्री में बहुत सारे दोस्त हैं और वह भी मुश्किल वक्त में हमेशा अपने दोस्तों के साथ खड़े हुए नजर आते हैं।
शाहरुख खान ने कॉफी विद करन ने एक एपिसोड में इस बारे में जिक्र किया था। उन्होंने बताया था कि उन्हें अटैचमेंट्स से डर लगता है।
उन्हें लगता है कि जिन भी लोगों से वह अटैच होंगे, वो लोग या तो उन्हें छोड़ देंगे या फिर वो इस दुनिया से चले जाएंगे।
शाहरुख ने यह भी कहा था कि क्योंकि उन्होंने अपने मम्मी-पापा को कम उम्र में खो दिया था इसलिए उनके दिमाग में यह डर बैठ गया है।
शाहरुख इस दौरान इमोशनल भी हो गए थे और कहने लगे थे कि अगर वह इस बारे में ज्यादा देर तक बात करेंगे तो शायद वह रोने लगेंगे।
''जैसे एक फेमस शेर भी है कभी किसी को मुकम्मल जहां नहीं मिलता, किसी को जमीं नहीं मिलती, किसी को आसमां नहीं मिलता।
मुझे जमीं मिली है, आसमां मिला है, लेकिन मेरा कोई दोस्त नहीं है।'