Try this type of jeans with printed top
अगर आप गर्मी में अपने स्टाइल को अपग्रेड करने के बारे में सोच रही हैं तो इसके लिए आप प्रिंट टॉप के साथ डिफरेंट कलर की जींस ट्राई कर सकती हैं।
फ्लोरल ड्रेस, साड़ी और टॉप हर लड़की को इस तरह के प्रिंट पसंद होते हैं। ऐसे में आप फ्लोरल प्रिंट टॉप के साथ लाइट ब्लू जींस ट्राई कर सकती हैं।
लाइट ब्लू जींस डार्क कलर टॉप के साथ अच्छे से जाती है। ऐसे में आप कोई भी प्रिंट ऑप्शन टॉप में सर्च कर सकती हैं।
एब्सट्रेक्ट प्रिंटेड टॉप आजकल काफी चलन में है। लड़कियां इस तरह के टॉप को सबसे ज्यादा शॉपिंग, आउटिंग और ऑफिस में पहनना पसंद करती हैं।
आप इस तरह के टॉप के साथ कॉन्ट्रास्ट करके जींस पहन सकती हैं। जिसमें आप अपने हिसाब से कलर एड कर सकती हैं।
इस लुक को और स्टाइलिश बनाने के लिए इसके साथ आप लेयर जंक ज्वेलरी पेयर कर सकती हैं। ये स्टाइल काफी स्टनिंग लगता है।
अगर आप वाइट कलर में प्रिंट ऑप्शन सर्च कर रही हैं तो इसके साथ ब्लैक कलर जींस बेस्ट ऑप्शन है।
इसके साथ आप डार्क कलर हैंड बैग, स्मार्ट वॉच और हाई हील्स पहन सकती हैं। इस लुक को पूरा करने के लिए वेवी हेयर स्टाइल कर सकती हैं।
प्रिंटेड टॉप के साथ आप किस कलर की जींस पहनना पसंद करती हैं इसकी जानकारी हमारे कमेंट सेक्शन पर जरूर शेयर करें।