90 के दशक का ये सीरीयल आज भी है बच्चों को याद

This serial of the 90s is still remembered by the children

शक्तिमान

अगर आपका बचपन भी 90 के दशक में बीता है तो अपने बचपन के सुपरहीरो 'शक्तिमान' से जुड़ी ये बातें आपको जरूर जाननी चाहिए।

शक्तिमान

शक्तिमान...शक्तिमान...शक्तिमान...शक्ति..शक्ति...शक्तिमान...अगर आप भी 90 के दशक के बच्चे हैं तो आपको इस सीरियल की याद आ गई होगीय़

शक्तिमान

दूरदर्शन पर आने वाला सीरियल शक्तिमान 90 के दौर में अपना बचपन बिताने वाले हर बच्चे की यादों से जुड़ा है।

इस दिन आया था पहले एपिसोड

शक्तिमान का पहला एपिसोड 6 सितंबर 1997 को टेलीकास्ट हुआ था। उस वक्त यह सीरियल बहुत पॉपुलर हुआ था।

शक्तिमान

2004 में अधूरी कहानी के साथ ही शक्तिमान को बंद कर दिया गया था।

ऐसे हुई थी शुरुआत

मुकेश खन्ना जो इस शो में शक्तिमान का किरदार निभा रहे थे और शो के प्रोड्यूसर भी थे, उन्होंने अपने दोस्त से कुछ पैसे उधार ले कर इस सीरियल की शुरुआत की थी।

शक्तिमान

सीरियल का नाम पहले आकाश होने वाला था लेकिन बाद में इसे 'शक्तिमान' कर दिया गया।

Click Here

रिजेक्ट

शो की कहानी पहले एक बड़े प्रोडक्शन हाउस को सुनाई गई थी जिसने इसे रिजेक्ट कर दिया था।

Click Here

इस वजह से बंद हुआ था शक्तिमान

शक्तिमान की तरह घूमने की कोशिश करते हुए कुछ बच्चों को चोट लग गई और वे गिर गए। जिसकी वजह से इसे बीच में ही ऑफ एयर कर दिया।

Click Here