This one film made Shahrukh Khan a superstar
बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान (Shahrukh Khan) पिछले 31 सालों से लगातार फिल्मों में काम करते नजर आ रहे हैं.
साल 1992 में आई फिल्म 'दीवाना' से बॉलीवुड में कदम रखने वाले शाहरुख आज जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी है.
उनकी पहली फिल्म तो हिट हुई थी, लेकिन उसके बाद से उन्हें लगातार 5 ऐसी फिल्में मिलीं, जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छे प्रदर्शन नहीं कर पाईं.
उस वक्त ऐसा लग रहा था कि शायद शाहरुख का करिअर शुरू होने से पहले ही खत्म होने वाला है, लेकिन शाहरुख की मेहनत ऐसे कैसे बर्बाद हो जाती.
साल 1992 में ही शाहरुख की तीसरी फिल्म आई, जिसका नाम था 'दिल आशना है'. इस फिल्म में शाहरुख दिग्गज अभिनेता जितेंद्र के साथ नजर आए थे.
साल 1993 में शाहरुख की चौथी फिल्म 'किंग अंकल' और पांचवीं फिल्म 'माया मेमसाब' आई और ये दोनों फिल्में भी पीट गईं.
ऐसा लग रहा था कि शाहरुख का करिअर अब खत्म होने वाला है, तभी शाहरुख के हाथ एक ऐसी फिल्म लगी, जिससे वह चमकने लगे
साल 1993 में ही शाहरुख की फिल्म 'बाजीगर' आई और इस फिल्म से उन्हें जबरदस्त पहचान मिली.
इस फिल्म में उन्होंने निगेटिव रोल प्ले किया था. वहीं, उसी साल के अंत में शाहरुख ने तो बॉलीवुड में हंगामा मचा दिया.