पति से खुश नहीं हो पाती है ये महिलाएं

These women are not able to be happy with their husband

Click Here

धोखा

रिश्ते में सिर्फ पुरुष ही धोखा नहीं देते, बल्क‍ि महिलाएं भी ऐसा करती हैं. हालांकि दोनों के लिए इसके कारण अलग होते हैं.

Click Here

अहमियत और अपनापन

जब महिलाओं को अपने पति या ब्वॉयफ्रेंड से वह अहमियत और अपनापन नहीं मिलता, जिसकी वे उम्मीद करती हैं तो उनके मन में किसी दूसरे का ख्याल आता है.

Click Here

बदला

कई बार महिलाएं बदला लेने के लिए भी अपने पार्टनर को धोखा देती हैं.

Click Here

संतुष्ट

3. कई बार शारीरिक संबंधों से संतुष्ट न होने पर भी महिलाओं के मन में अपने पति को धोखा देने की बात आती है.

Click Here

शारीरिक बनावट

कई बार ऐसा होता है कि महिलाओं को उनके पुरुष पार्टनर से उनकी शारीरिक बनावट को लेकर बातें सुननी पड़ती हैं.

Click Here

फिगर

तुम्हारा फिगर उसकी तरह नहीं है. तुम्हारा रंग दबा हुआ है और भी बहुत कुछ. ये बातें महिलाओं को पसंद नहीं आती हैं और वे खुद को साबित करने के लिए दूसरे पुरुषों की ओर मुड़ जाती हैं.

Click Here

मजबूरी

जब कोई महिला किसी पुरुष पर निर्भर होती है तो उसके लिए अपने पार्टनर के साथ रहना एक मजबूरी बन जाती है.

Click Here

बोरियत

कुछ महिलाएं इसलिए भी एक साथी को छोड़कर आगे बढ़ जाती हैं क्योंकि उन्हें उस शख्स से बोरियत महसूस होने लगती है.

Click Here

आत्मनिर्भर

महिलाएं आत्मनिर्भर होती हैं वे अपने स्वाभिमान को सबसे ऊपर रखती हैं. जब भी उन्हें अपने स्वाभिमान पर खतरा मंडराता नजर आता है तो वे पार्टनर को छोड़ने में वक्त नहीं लगातीं.

Click Here