These 5 suits of Hina Khan will add charm to the look
किसी भी लुक में स्टाइलिश दिखने के लिए आपको अपनी बॉडी शेप के हिसाब से ही स्टाइलिंग करनी चाहिए। इसके लिए आप सेलिब्रिटीज के स्टाइलिश लुक्स से इंस्पायर हो सकती हैं।
अगर आप कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो इस तरह के निऑन कलर को चुन सकती हैं।
इस खूबसूरत सूट को डिजाइनर तुलपलव ने डिजाइन किया है। इस तरह का मिलता-जुलता सूट आपको मार्केट में लगभग 1500 रुपये से लेकर 2000 रुपये में मिल जाएगा।
इस खूबसूरत सिल्क फैब्रिक से बने सूट को डिजाइनर ब्रांड ohfab.in ने डिजाइन किया है।
इस तरह के सूट को आप किसी नार्मल पार्टी के लिए पहन सकती हैं।
इस तरह का मिलता-जुलता सूट आपको मार्केट में लगभग 1000 रुपये से लेकर 1500 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।
इस तरह के सूट के साथ आप बालों के लिए ब्रेड हेयर स्टाइल बना सकती हैं। साथ ही गोल्डन कलर की झुमकी पहनकर लुक को आकर्षक बना सकती हैं।
आजकल लॉन्ग सूट का चलन फिर से फैशन में नजर आ रहा है। वहीं इस खूबसूरत सूट को डिजाइनर गोपी वैद ने डिजाइन किया है
इस तरह का मिलता-जुलता सूट आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये से लेकर 2500 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।