These 5 signs are found when the relationship is weak
रिश्ते आपको मजबूत महसूस कराते हैं. अगर आपके बीच स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग है तो आपके अंदर एक कमाल का आत्मविश्वास आ जाता है.
आप हर चीज को नए और सकारात्मक नजरिए से देखते लगते हैं. आपके अंदर यह डर नहीं होता कि आपका पार्टनर कहीं आपको छोड़कर चला ना जाए.
अगर आपका पार्टनर अपने दोस्तों के साथ वेकेशन पर गया हो और तब भी आप एक-दूसरे को लेकर बेफिक्र हैं तो आपके बीच का रिश्ता कितना अधिक मजबूत है.
अगर आपके बीच एक दूसरे को लेकर भरोसा और विश्वास है तो यह आपके रिश्ते को कभी टूटने नहीं देगा.
अगर आपके बीच बेहतर बातचीत होती रहती है और आप हर बात शेयर कर लेते हैं तो यह भी अपके बीच के मजबूत रिश्तों का संकेत है.
जब आप दोनों एक-दूसरे से कॉम्युनिकेशन बनाए रखने को प्राथमिकता देते हैं तो यह बताता है कि आपके बीच का रिश्ता कभी कमजोर नहीं होगा.
अगर आपके बीच झगड़ा होता है और आपके मन में यह बात रहती है कि मेरी बात ही फाइनल रहे तो यह आपके रिश्ते की कमजोरी कही जाएगी
अगर आप सॉल्यूशन निकालने पर अधिक जोड़ देते है, ना की हार जीत पर, तो यह आपके बीच के मजबूत रिश्ते को दर्शाता है.
अगर आप अपने झगड़े को एक दिन में निपटा लेते हैं और रात से पहले सुलह कर लेते हैं तो यह आपके बीच के मजबूत रिश्ते को बताता है.