अनार खाने से मिलते हैं ये 5 अदभुत फायदे

These 5 amazing benefits are found by eating pomegranate

Click Here

अनार

अनार को लेकर एक नकारात्मक कहावत है कि एक अनार सौ बीमारी. लेकिन वास्तव में एक अनार के सैकड़ों फायदे हैं.

Click Here

अनार के फायदे

1. हार्ट हेल्थ-अनार में कई सारे एंटीऑक्सीडेंट्स, पॉलीफिनॉल्स मौजूद रहते हैं जो इंफ्लामेशन को कम कर ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस का खत्म करने में मदद करते हैं.

Click Here

हार्ट डिजीज

दोनों कंपाउंड हार्ट डिजीज से बचाने में भी मदद करते हैं. अनार के जूस से हाई ब्लड प्रेशर को भी कंट्रोल किया जा सकता है.

Click Here

हार्ट हेल्थ को मजबूत

ससे कोलेस्ट्रॉल लेवल भी कम होता और यह ऑवरऑल हार्ट हेल्थ को मजबूत बनाता है और हार्ट से संबंधित बीमारियों से बचाता है.

Click Here

एंटी-कैंसर गुण

अनार में इलाजिटेनिंस और पुनिकेलाजिंस नाम का कंपाउड पाया जाता है जिसमें एंटी-कैंसर गुण मौजूद है.

Click Here

अनार

कैंसर सेल्स की वृद्धि को रोक देते हैं, खासकर ब्रेस्ट कैंसर और प्रोस्टेट कैंसर के मामले में.

Click Here

ब्रेन हेल्थ-

अनार में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स दिमाग में ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को नहीं होने देता है और दिमाग में किसी प्रकार की सूजन को होने से रोकता है.

Click Here

डायबिटीज में कैसा असर-

अनार में नेचुरल शुगर की मात्रा ज्यादा होती है. इसलिए डायबिटीज के मरीज अनार का सीमित मात्रा में इस्तेमाल करें तो फायदा होगा.

Click Here

अनार

अगर बैलेंस डाइट के साथ अनार की कम मात्रा में सेवन किया जाए तो इससे कोई नुकसान नहीं है.

Click Here