These 10 things of Jaya Kishori will change your life
जया किशोरी एक फैमस कथावाचक है. इनकी जहां पर भी कथा होती है वहां पर लोग सुनने के लिए काफी सख्यां में जुड़ते है.
कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी की बातों को श्रोता बेहद ध्यान से सुनते हैं. उनकी द्वारा कही गई बातों जीवन को बदलने वाली होती हैं.
जया किशोरी के अनुसार, इंसान को कभी भी दूसरों को अपने घर की समस्याओं के बारे में नहीं बताना चाहिए.
जया किशोरी का कहना है कि कभी भी अपनी योजना के बारे में दूसरों को नहीं बताना चाहिए.
आपकी योजना अगर गुप्त नहींर हेगी तो काम सफल होने में दिक्कत आ सकती है.
अपनी लव लाइफ के बारे में भी दूसरों को कभी भी नहीं बताना चाहिए क्योंकि इसमें कई ऐसी बातें होती हैं, जिनकी वजह से आपको बाद में शर्मिंदा होना पड़ सकता है.
उनका कहना है कि इंसान को अपने अगले कदम के बारे में भी किसी को नहीं बताना चाहिए.
ऐसा करके वह किसी भी मुश्किल से निकला जा सकता है.
कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी की बातों को श्रोता बेहद ध्यान से सुनते हैं. उनकी द्वारा कही गई बातों जीवन को बदलने वाली होती हैं.