These 10 Bollywood movies made on college life are the best
आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन स्टारर फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही थी।
यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसे अब्बास टायरवाला द्वारा लिखित और निर्देशित किया गया है
इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर ने मेन रोल प्ले किया है। इस फिल्म को 67वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला है।
इस फिल्म में हिमांश कोहली, रकुल प्रीत सिंह , निकोल फारिया मुख्य भूमिका में नजर आये हैं।
'वो सिकंदर ही दोस्तों कहलाता है, हारी बाजी को जीतना जिसे आता है' यह गाना सुनते ही हमें इस फिल्म के दृश्य साफ दिखने लगते हैं
कॉलेज डेज की बात हो और हम 'कुछ कुछ होता है' जैसी फिल्म की बात न करें ऐसा तो हो ही नही सकता है।
टीचर्स और स्टूडेंट यूनियन को आप शाहरुख खान की फिल्म 'मैं हूं ना' में देख सकते हैं। सच में कॉलेज लाइफ काफी ज्यादा रोमांचक होती है।
दोस्ती, प्यार, इमोशन और कॉलेज जीवन, इस फिल्म में हर चीज को बेहद उम्दा तरीके से दर्शाया गया है। यह फिल्म वाकई हमें अपने गोल्डन समय की याद दिला जाती है।
कॉमेडी ड्रामा फिल्म फुकरे में हमे चार दोस्त दिखाए गए हैं, वो कहते हैं न, आपके हर क्राइम में आपका दोस्त बराबर का हिस्सेदार होता है, यही इस फिल्म की भी कहानी है।