Such women destroy husband's life
कहती है कि अच्छी पत्नी का साथ पति को जीवन में ऊंचाइयों पर ले जाता है, वहीं गलत महिला का साथ जीवन बर्बाद कर सकता है.
नीति शास्त्र चाणक्य नीति में आचार्य चाणक्य ने महिलाओं की विशेषताओं के बारे में बताया है.
चाणक्य नीति कहती है कि ऐसी पत्नी जो अपने पति से बहुत प्यार करे, हमेशा उससे सच बोले और हर हाल में उसका साथ दे.
ऐसी पत्नी का साथ पति का जीवन बदल देता है. वह हर क्षेत्र में सफलता पाता है.
जब पति के पास धन न हो, मान-सम्मान न हो, वह मुसीबतों से घिरा हो और तब भी पत्नी उसका साथ दे.
ऐसी पत्नी का बहुत सम्मान करना चाहिए. ऐसी पत्नी बहुत नसीब वाले लोगों को मिलती है.
यदि पत्नी का आचरण अच्छा न हो, वह परिवार की बदनामी का कारण बने तो ऐसी स्थिति में पत्नी का त्याग करना ही बेहतर है.
दुष्ट महिला का साथ अच्छे-भले जीवन को तबाह कर सकता है.
यदि पत्नी असंतोषी, झगड़ालू, धैर्यहीन और असंस्कारी हो तो परिवार को बर्बाद होने से कोई नहीं बचा सकता है.