South's actress used to do this work before acting
एक्टिंग से पहले सामंथा ने कई तरह की नौकरियां कीं है।
सामंथा कई इंटरव्यूज में बता चुकी हैं कि वो 2 महीने तक केवल एक बार ही खाना खाती थीं क्योंकि उनके पास पैसे नहीं थे।
रश्मिका मंदाना एक्टिंग से पहले मॉडलिंग की दुनिया में एक्टिव थीं।
रश्मिका मंदाना को ऐसे ही नेशनल क्रश नहीं कहा जाता है। अभिनेत्री ने अपनी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है।
पूजा हेगड़े किसी पहचान की मोहताज नहीं है। पूजा हेगड़े ने शुरुआत से ही नृत्य और फैशन शो में हिस्सा लिया करती थी। व
काफी कम लोग इस बात को जानते हैं लेकिन पूजा हेगड़े प्रशिक्षित भरतनाट्यम डांसर हैं। है. फिल्मों में आने से पहले पूजा भी एक टॉप मॉडल थीं।
कमल हासन की बेटी है श्रुति हासन। श्रुति हासन ने केवल साउथ की नहीं बल्कि हिंदी फिल्मों में भी नजर आ चुकी है।
श्रुति ने अपना करियर बतौर प्लैबैक सिंगर शुरू किया था। हालांकि, अब उन्हें कई फिल्मों में बतौर एक्ट्रेस देखा गया है।