People wake up after months after sleeping once in this village
रामायण में रावण के भाई कुंभकरण का जिक्र आता है, जो एक बार सोता था तो सीधे छह महीने बाद ही उठता था.
अगर आपसे कहा जाए कि एक गांव ऐसा भी है, जहां रहने वाला हर व्यक्ति अगर एक बार सोता है तो कई-कई महीने तक गज ही नहीं पाता है तो क्या आप मानेंगे
कजाकिस्तान में एक गांव के लोग कई-कई महीनों तक सोते रहते हैं.
कजाकिस्तान के कलाची गांव में हर व्यक्ति के सोने की अवधि कम से कम एक महीना है.
इस गांव में कुछ लोगों का हाल तो ऐसा है कि अगर वे नींद में गए तो आपकी लाख कोशिशों के बाद भी नहीं जागेंगे.
कलाची के हर व्यक्ति की गहरी और लंबी नींद के लिए खास बीमारी जिम्मेदार है.
वैज्ञानिक अपने दावे को पुख्ता करने के लिए कोई वैज्ञानिक तथ्य पेश नहीं कर पाए.
कजाकिस्तान के कलाची गांव के लोगों को खुद नहीं पता कि आखिर क्यों और कैसे वे कई-कई महीने सोए रहते हैं.
कुछ लोगों के मुताबिक, नींद टूटने पर उन्हें पता नहीं रहता है कि वो कैसे और कितने वक्त से कहीं भी सो रहे थे.