ब्रा से जुड़ी इन बातों पर कभी न दें ध्यान, हो जायेगा नुकसान

Never pay attention to these things related to bra, there will be loss

ब्रा

ब्रा महिलाओं के लिए कितनी जरूरी है यह तो हमें पता है, लेकिन कॉमन चीज होने के बाद भी इससे जुड़ी कई बातों के बारे में खुद महिलाओं को ही नहीं पता होता।

गलत साइज की ब्रा

लगभग 70% महिलाएं गलत साइज की ब्रा पहनती हैं।

1. रात में ब्रा पहन कर सोने के फायदे

ऐसी मान्यता है कि ब्रा हर वक्त पहने रहने से आपके ब्रेस्ट टाइट रहते हैं। पर ऐसा बिल्कुल नहीं है। हर वक्त ब्रा पहने रहना थोड़ा अनकंफर्टेबल भी हो सकता है

ब्रा

साथ ही समय के साथ-साथ आपके ब्रेस्ट ढीले हो ही जाते हैं। ऐसे में ब्रा पहने रहने से ना सिर्फ कमर और पीठ दर्द हो सकता है, बल्कि ब्रा फैट भी बढ़ सकता है।

2. अंडरवायर ब्रा से होता है कैंसर

अंडरवायर ब्रा को लेकर कई तरह के मिथक हैं और इनमें से एक सबसे बड़ा है कि अंडरवायर ब्रा पहनने से कैंसर होता है।

अंडरवायर ब्रा

ऐसा कोई भी फैक्ट नहीं है। किसी भी रिसर्च में ऐसा नहीं बताया गया है कि अंडरवायर ब्रा पहनने से कैंसर होता है।

3. स्पोर्ट्स ब्रा बड़े ब्रेस्ट के लिए होती है

अलग-अलग ब्रा डिजाइन्स आपके कम्फर्ट और स्टाइल के हिसाब से बनाए जाते हैं। ऐसा नहीं है कि अगर आप स्पोर्ट ब्रा पहनती हैं, तो वो सिर्फ बड़े ब्रेस्ट के लिए ही अच्छी होगी।

Click Here

4. ब्रा का साइज आसानी से नहीं बदलता

महिलाओं के गलत साइज की ब्रा पहनने का एक कारण यह भी है कि वो अपना साइज नहीं अपडेट करवाती हैं।

Click Here

ब्रा साइज

ऐसा भी हो सकता है कि आपका ब्रा साइज 3-4 महीने में ही बदल जाए। आपका कप साइज और बैंड साइज दोनों ही बदल सकते हैं।

Click Here