पानी पीते समय कभी न करें ये 3 गलतियां

Never do these 3 mistakes while drinking water

Click Here

गलतियां

पानी पीना जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी इसे सही तरह से पीना भी है। ज्यादातर लोग पानी पीते वक्त कुछ गलतियां कर बैठते हैं जिससे उन्हें नुकसान होता है।

Click Here

खड़े होकर न पिएं पानी

अगर आप पानी खड़े होकर पी रहे हैं तो इससे पाचन की प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है।

Click Here

न्यूट्रिएंट्स

खड़े होकर पानी पीने से जरूरी न्यूट्रिएंट्स का शरीर में सही ढंग से अवशोषण भी नहीं हो पाता है।

Click Here

घूंट-घूंट

पानी हमेशा बैठकर और घूंट-घूंट करके पिएं ताकि आपके शरीर में यह सही तरह से पहुंच सके।

Click Here

प्यास लगने पर ही पिएं पानी

ज्यादातर लोग डिहाइ़ड्रेशन के नुकसान के बारे में तो जानते हैं लेकिन ओवर-हाइ़ड्रेशन या जरूरत से ज्यादा पानी पीना भी शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है।

Click Here

प्यास

प्यास लगने पर ही पानी पिएं। शरीर में पानी जरूरत से कम नहीं होना चाहिए। लेकिन इस बात का भी ध्यान रखें कि बिना प्यास के जरूरत से ज्यादा पानी भी न पिएं।

Click Here

ज्यादा ठंडा पानी न पिएं

ज्यादातर लोगों को ठंडा पानी पीना ही पसंद होता है। खासकर गर्मियों में तो सभी चिल्ड वॉटर ही पीना चाहते हैं।

Click Here

ठंडा पानी

ठंडा पानी भले ही रिफ्रेशिंग लगे लेकिन यह आपके डाइजेशन पर असर डाल सकता है। इसकी वजह से मांसपेशियों में दर्द भी हो सकता है।

Click Here

टेम्परेचर

पानी रूम टेम्परेचर पर ही पिएं। अगर आप गुनगुना पानी पिएंगी तो यह ज्यादा अच्छा रहेगा।

Click Here