Make relationship with boring partner happy in this way
स्ट्रॉन्ग रिलेशनशिप के लिए रिश्ते में पॉजिटिविटी होना भी जरूरी है, लेकिन कई बार आपका पार्टनर बोरिंग और निगेटिव बातें ही ज्यादा करता है
अगर आपको अपने पार्टनर का बिहेवियर बोरिंग और निगेटिव महसूस होता है. तो पहले आप इसकी वजह जानने की कोशिश करें.
हो सकता है किसी सीरियस वजह से आपके पार्टनर निगेटिविटी का शिकार हो रहे हों.
अपने पार्टनर की बोरियत और निगेटिविटी को दूर करने के लिए आप सरप्राइज प्लान कर सकते हैं. उनका मूड बेहतर करने के लिए आप कुछ डिफरेंट डेट आइडियाज फॉलो कर सकते हैं.
साथ ही ऐसे तरीके आजमा सकते हैं जो उनको हैप्पी फील करवाते हों.
बहुत बार कपल्स एक-दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करने के चलते फ्रेंड्स को अवॉयड करने लगते हैं. ऐसे में पार्टनर कई बार बोर महसूस करने लगते हैं
साथी को अहमियत देने के साथ दोस्तों को भी इम्पोर्टेंस दें और पार्टनर को कुछ टाइम दोस्तों के साथ बिताने की एडवाइस दें. इससे उनका मूड फ्रेश और हैप्पी होगा
पार्टनर को अपने फ्रेंड सर्कल में भी शामिल करने की कोशिश जरूर करें. कभी-कभी खुद को अलग महसूस करने की वजह से भी पार्टनर बोरियत महसूस करने लगते हैं.
ऐसे में अगर आपका फ्रेंड सर्कल मौज-मस्ती करने वाला है, तो आप पार्टनर को भी इसमें जरूर शामिल करें. इससे भी धीरे-धीरे उनकी निगेटिविटी कम होने लगेगी.