नए रिलेशन में जाने से पहले जान लें ये 5 बातें

Know these 5 things before going into a new relationship

Click Here

टॉपिक्‍स

नए रिश्‍ते में बात करने के लिए कई टॉपिक्‍स होते हैं. एक-दूसरे की पसंद-नापसंद, परिवार, दोस्‍त आदि के बारे में उत्‍सुकता रहती है

Click Here

साथ गुजारें वक्‍त

आप जितना साथ वक्‍त गुजारेंगे, एक-दूसरे को बेहतर तरीके से जान समझ सकेंगे, लेकिन इसके लिए जरूरी नहीं कि आप हर वक्‍त साथ घूमते ही रहें

Click Here

साथ

आप साथ में बोर्डगेम खेल सकते हैं, मॉर्निंग या इवनिंग वॉक कर सकते हैं, साथ में एक जैसी किताब पढ़ सकते हैं

Click Here

जरूरतों को पूछें

आप अपने पार्टनर की जरूरतों को अगर समय समय पर पूछते रहेंगे तो इससे आप उन्‍हें ना केवल बेहतर जान पाएंगे, बल्कि आपका पार्टनर आपके प्रति इमोशनली अटैच भी महसूस करेगा.

Click Here

पार्टनर

आप पार्टनर के बुरे वक्‍त में हेल्‍प के लिए पूछकर उनका दिल भी जीत सकते हैं.

Click Here

अपने डर, गुस्‍से और इमोशन को बताएं

आपके रिश्‍ते के लिए बहुत जरूरी है कि आप अपने अंदर के डर, गुस्‍से और इमोशन को पार्टनर के साथ साझा करें.

Click Here

इंसिक्‍योर महसूस

आप उन्‍हें यह भी बता सकते हैं कि आप रिश्‍ते में कब इंसिक्‍योर महसूस करते हैं. इसके लिए आप लेटर की मदद ले सकते हैं.

Click Here

प्रोडक्टिव तरीके से गुस्‍सा दिखाएं

अगर आप अधिक गुस्‍से में हैं तो बेहतर होगा कि आप खुद को कूल होने का वेट करें.

Click Here

पार्टनर

बेहतर होगा कि आप किसी सीरियस मुद्दे पर बात करने के लिए पार्टनर से सही वक्‍त मांगे.

Click Here