जानें टेम्पल ज्वेलरी का इतिहास, साड़ी के साथ कैसे करें स्टाइल

Learn the history of temple jewellery, how to style it with a saree

ट्रेडिशनल टेम्पल ज्वेलरी

ट्रेडिशनल टेम्पल ज्वेलरी एक बार फिर से ट्रेंड में है। इसका इतिहास भी उतना ही रोचक है, आइए जानें इसे स्टाइल कैसे किया जा सकता है।

टेम्पल ज्वेलरी

पंरपरा के मुताबिक, साउथ इंडियन ब्राइड के लिए टेम्पल ज्वेलरी पहनना महत्वपूर्ण माना जाता है.

Style

ऐसे में अगर आप भी टेम्पल ज्वेलरीज़ को अपनी साड़ी के साथ स्‍टाइल करना चाहती हैं तो कुछ आसान से और जरूरी टिप्‍स (Style) को अपनाकर आप खूबसूरती और ग्रेस के साथ इसे कैरी कर सकती हैं.

नेकलेस और चोकर

अगर आप किसी शादी को अटेंड करने वाली हैं तो अपनी खूबसूरत कांजीवरम साड़ी के साथ टेम्पल नेकलेस या चोकर पहन सकती हैं.

नेकलेस या चोकर

अगर आप एक बोल्‍ड स्‍टाइल चाहती हैं तो लॉन्ग नेकलेस या चोकर के साथ लेयरिंग कर सकती हैं.

टेम्पल इयररिंग्स

साड़ी के साथ अगर आप चांदबली या बेल शेप स्टाइल के इयररिंग्स को कैरी करती हैं तो ये आपके लुक को बहुत ही गौर्जियस बना सकता है.

मिनिमल लुक

ये वजनदार इयरिंग होते हैं, लेकिन अगर आप चाहें तो मिनिमल लुक के लिए आप प्लेन और लाइट इयररिंग चुन सकते हैं.

Click Here

पहनें बैंगल्स

दक्षिण भारत के अलग-अलग प्रांत के कई तरह के टेंपल ज्‍वेलरी फेमस हैं जिनके डिजाइन में कुछ अंतर पाया जाता है.

Click Here

हेयर स्‍टाइल के अनुसार चुनें झुमके

अगर आप अपने खुले बालों के साथ टेम्पल इयररिंग्स पहनने की सोच रही हैं तो लंबे झुमके चुनें.

Click Here