Keep these things in mind while buying readymade blouse
साड़ी पहने या लहंगा हर किसी के लिए हमें ब्लाउज की जरूरत पड़ती ही है। ऐसे में अगर आप रेडीमेड ब्लाउज खरीद रही हैं तो इन बातों का ध्यान जरूर रखें।
जब भी आप कपड़ा खरीदने जाती हैं तो सबसे पहले उसका फैब्रिक (कॉटन फ्रैब्रिक पहने) चेक करती हैं कि, सीजन के हिसाब से वो पहना जा सकती है या नहीं।
ऐसे ही आपको ब्लाउज खरीदते समय करना है। क्योंकि कई बार होता है कि, इन ब्लाउज का फैब्रिक हार्ड होता है जो बॉडी के लिए अच्छा नहीं होता।
हर एक महिला अपने कपड़ों को अपने साइज के हिसाब से खरीदती है
ब्लाउज के साइज के साथ ऐसा बहुत कम होता है क्योंकि कभी ये ज्यादा ढीले होते हैं तो कभी ये साइज में छोटे होते हैं।
ऐसे में आप इन्हें पहनकर जरूर ट्राई करें साथ ही ये भी चेक करें की आप इसमें अच्छी लग रही हैं या नहीं।
अगर आपको हैवी वर्क ब्लाउज पहनना पसंद है तो इसे कभी भी रेडीमेड ना खरीदें। क्योंकि ये शायद आपको अच्छे ना लगे।
कोशिश करें की सिंपल-प्लेन ब्लाउज खरीदें। इसके ऑप्शन आपको ऑलनाइन और मार्केट में मिल जाएंगे।
अगर आप इस तरह के ब्लाउज सर्च कर रही हैं तो मार्केट इसके लिए बेस्ट ऑप्शन है।