Jaya Kishori told the right time to say sorry
मशहूर कथावाचिका जया किशोरी की जबर्दस्त फैन फॉलोविंग है। कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी ने धर्म और आध्यात्म के साथ-साथ अपने विचारों से जबर्दस्त मशहूरी हासिल की है।
जया किशोरी की प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ उनकी निजी जिंदगी को लेकर भी खूब बातें होती रहती हैं।
लोग जानना चाहते हैं कि आकर्षक व्यक्तित्व वाली जया किशोरी शादी कब करेंगी और अपने लाइफ पार्टनर को लेकर वह क्या सोचती हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में जया किशोरी खुद इन सवालों का जवाब दे दिया है।
लाखों लोगों के बीच जया किशोरी प्रवचन देने में बिल्कुल भी नहीं हिचकिचाती है.
जया किशोरी को जीवन में सफल होने वाले मुल मंत्रों को पूरा ज्ञान है।
हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में जया किशोरी ने बताया है कि हमें सॉरी कब बोलना चाहिए।
जया किशोरी कहती है कि अगर आपको गलती का अहसास हो जाात है तो आपको सॉरी बोलने में शर्माना नहीं चाहिए।
जया जी कहती है कि सॉरी बोलने के बाद आपको अच्छा महसुस होता है।
जया किशोरी कहती है अगर आपको अपनी गलती के बारे में पता लग जाता है तो आप वो गलती दोबारा ना करें।