Is there a risk of becoming a mother if you sleep with your legs up after a physical relationship?
फिल्म 'गुड न्यूज' में एक सीन था जहां करीना अपने पैर ऊपर करके लेटी हुई थीं ताकि वो कंसीव कर लें। क्या ऐसा वाकई में होता है?
क्या वाकई इस तरह का कोई हैक है कि संबंध बनाने के बाद पैर ऊपर करने से महिलाएं कंसीव कर लेती हैं?
नहीं बिल्कुल नहीं। डॉक्टर अमीना का कहना है कि यह पूरी तरह से एक मिथक है और ऐसी कोई भी रिसर्च नहीं है जो इसे सच मान सके।
लोगों को ऐसा लगता है कि वेजाइना से सीमन बाहर बह जाता है और इसके कारण प्रेग्नेंसी की गुंजाइश कम हो जाती है।
पैर अगर ऊपर रखेंगे, तो ऐसा नहीं होगा। पर यह सही नहीं है। ग्रैविटी के कारण सीमन वेजाइनल ओपनिंग से बाहर जाएगा ही।
प्रेग्नेंसी के चांस महिलाओं की फर्टिलिटी और पुरुषों के स्पर्म काउंट पर निर्भर करते हैं।
एक बार संबंध बनाने पर 40 से 200 मिलियन स्पर्म तक बाहर आते हैं। ऐसे में आपको पैर ऊपर करके कोई हैक करने की जरूरत नहीं होती है।
वेजाइनल ओपनिंग को सर्विक्स कहा जाता है और अधिकतर स्पर्म वहीं डिपॉजिट हो जाते हैं।
ओवरी से निकले हुए एग्स को फर्टिलाइज करने के लिए सिर्फ एक ही हेल्दी स्पर्म की जरूरत होती है। ऐसे में यह जरूरी नहीं है कि पैरों को ऊपर रखने से ही स्पर्म को वेजाइनल ओपनिंग में रोका जाए।