घर में हेयर हाइलाइट कैसे करें?

How to do hair highlights at home?

कलर या हाइलाइट

अगर आप घर पर ही अपने बालों पर कलर या हाइलाइट करना चाहती हैं, तो आप इन टिप्स और स्टेप को फॉलो कर सकती हैं।

स्टेप-1 कलर का करें चुनाव

घर में अपने बालों को हाइलाइट करने के लिए सबसे पहले आप अपने बालों के हिसाब से हाइलाइट के रंग का चुनाव करें।

कलर

आप रेड कलर, डार्क ब्राउन कलर या हल्के रंग के कलर का चुनाव कर सकती हैं

कलर

इस वक्त बहुत ज्यादा ट्रेंड में यही कलर हैं, जिन्हें अप्लाई करके आप अपने आप को एक आकर्षक रूप दे सकती हैं।

स्टेप-2 कलर को तैयार करें

कलर बनाने के लिए आप एक प्लास्टिक के बाउल में हेयर कलर पाउडर को निकाल लें। फिर इसमें आप डेवलपर को मिक्स करें।

मिक्स

अब आप एक स्पैचुला की मदद से 2 मिनट तक इस मिक्सचर को अच्छी तरह से मिक्स करें।

लम्स

मिक्सचर को मिलाते हुए ध्यान रहे कि उसमें लम्स ना पड़े।

Click Here

स्टेप-3 कलर को बालों पर लगाएं

कलर को मिक्स करने के बाद अब बारी आती है कलर को बालों पर लगाने की। इसके लिए आप अपने बालों के दो सेक्शन बना लें।

Click Here

पैक

फिर आप अपने बालों के क्राउन एरिया को अलग करें और उन्हें क्लचर की सहायता से अच्छी तरह पैक कर लें।

Click Here