How educated is the daughter-in-law who washes the laptop?
छोटे पर्दे पर अनपढ़ बहू का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री जिया मानेक असल जिंदगी में हैं बेहद पढ़ी-लिखी, चलिए जानें उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।
जिया मानेक ने गोपी बहू का किरदार निभाया था
इस किरदार को निभाकर अभिनेत्री को काफी लोकप्रियता भी हासिल हुई थी।
कोकिलाबेन और गोपी बहू के किरदार को दर्शक ने काफी प्यार दिया था।
गोपी ने अपनी मासूमियत से लाखों लोगों के दिल में एक खास जगह बनाई थी। गोपी को शो में बिल्कुल अनपढ़ दिखाया गया था।
वह इतनी अनपढ़ थी कि उन्हें पता ही नहीं था कि लैपटॉप को धोना नहीं होता है। ये सीन काफी चर्चा में भी रहा था।
इतना ही नहीं पूरे शो में गोपी की भूमिका को ग्वार दिखाया गया था।
रियल लाइफ में जिया मानेक के पास गुजरात यूनिवर्सिटी से एडवर्टाइज़िंग और मार्केटिंग की डिग्री है। वह काफी पढ़ी- लिखी है।
टेलीविजन इंडस्ट्री की कई ऐसी अदाकाराएं है, जो छोटे पर्दे पर भोली-भाली और सीधे-सादे अंदाज में नजर आई है।