Fans still remember these couples who ruled the TV industry
अरेंज मैरिज के बाद किस तरह प्यार होता है, कुछ इसी तरह के थीम के इर्द-गिर्द इन दोनों की कहानी बुनी गई थी।
सीरियल में अक्षरा का किरदार हिना खान ने तो नैतिक का किरदार करन मेहरा ने निभाया था।
इस सीरियल में अब मुख्य किरदार बदल चुके हैं लेकिन लोग आज भी अक्षरा-नैतिक की जोड़ी को याद करते हैं।
सीरियल के पहले सीजन में अनुराग का किरदार सिजेन खान ने और प्रेरणा का किरदार श्वेता तिवारी ने निभाया था।
दोनों के अधूरे प्यार की कहानी और इनकी केमिस्ट्री दर्शकों के दिल को छू गई थी।
ऑनस्क्रीन प्रेम कहानी तो मशहूर हुई ही थी लेकिन ऑफस्क्रीन भी इनके अफेयर के चर्चे रहे थे।
इन दोनों की खट्टी-मीठी नोक-झोंक और सिजलिंग केमिस्ट्री आज भी फैंस को याद आती है।
इनकी जोड़ी को सीरियल 'इस प्यार को क्या नाम दूं' में देखा गया था।
सीरियल में खुशी का किरदार सनाया ईरानी ने और अरनव का किरदार बरुन सोबती ने निभाया था।