घर में पीपल उगने पर करें ये काम, नहीं तो हो जायेगा नुकसान

Do this work when Peepal grows in the house, otherwise there will be loss

पीपल

घर के कोनों में कई बार पीपल का पेड़ उग जाता है। इसे तोड़ना भी शुभ नहीं माना जाता और इसे ऐसे ही रहने भी नहीं दिया जा सकता। ऐसे में क्या किया जाए वो जानें।

पीपल का छोटा पौधा

ऐसा कितनी बार हुआ है कि आपके घर की दीवारों पर पीपल का छोटा सा पौधा दिखा हो?

पीपल

अगर बार-बार किसी जगह पर पीपल उग रहा है, तो क्या किया जाए? हमने इसके बारे में ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स से बात की।

पीपल

पीपल में देवी-देवताओं का वास माना जाता है, लेकिन अगर यह घर में उग गया, तो इससे पितृ दोष लग सकता है।

धन हानि और असफलता का कारण

पीपल के घर में बार-बार उगने से परिवार में वाद-विवाद, अशांति, मतभेद, तनाव आदि उत्पन्न हो जाता है।

पितृ नाराज

इसका मतलब यह है कि पितृ नाराज हैं और आपको उनकी शांति करवाने की जरूरत है।

पीपल

सबसे पहले तो पीपल के पेड़ को यूं ही उखाड़ देना सही नहीं माना जाता है।

Click Here

पूजा

अगर पीपल का पेड़ घर में उग गया है, तो 45 दिनों तक रोजाना उसकी पूजा करें।

Click Here

पीपल

उसे दूध चढ़ाएं और उसके बाद पीपल के पेड़ को किसी पंडित से उखड़वा कर अलग स्थान पर लगाएं।

Click Here