जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले हैं Disha Parmar और Rahul Vaidya

Disha Parmar and Rahul Vaidya are going to be parents soon

दिशा परमार और राहुल वैद्य

पॉपुलर सेलिब्रिटी कपल दिशा परमार और राहुल वैद्य ने अपने फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की है और कई सेलेब्स ने उन्हें बधाइयां भी दी हैं।

शादी

दिशा परमार और राहुल वैद्य ने साल 2021 में शादी की थी।

माता-पिता

दिशा परमार और उनके पति राहुल वैद्य जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं।

गुड न्यूज

कपल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से गुड न्यूज शेयर की है। इस पोस्ट पर फैंस के साथ ही मौनी रॉय, अनीता हसनंदानी, जस्मीन भसीन आदि कई सेलिब्रिटीज ने भी बधाइयां दी हैं।

कई लोगों ने दी बधाई

दिशा परमार और राहुल ने जब पोस्ट शेयर की तो लोगों ने उन्हें कमेंट करके बधाई देना शुरू कर दिया।

शुभकामनाएं

कई सेलेब्स ने भी होने वाले माता-पिता को शुभकामनाएं दी। मौनी रॉय ने लिखा, "हार्दिक बधाई हो," वहीं जैस्मीन भसीन ने कमेंट करके कांग्रेचुलेशन लिखा।

कैसे शुरू हुई थी लव स्टोरी?

दिशा परमार ने कहा था कि सोशल मीडिया पर राहुल ने अपना एक सॉन्ग डाला था, जो उन्हें बहुत ही ज्यादा पसंद आया था

Click Here

'लव इट'

दिशा परमार ने उस सॉन्ग पर कमेंट किया था 'लव इट'। इस कमेंट के तुरंत बाद राहुल से उनकी बातचीत शुरू हो गई

Click Here

मैसेज

राहुल ने यह भी बताया कि उन्होंने दिशा को मैसेज किया और दोनों में बातें होने लगी थी।

Click Here