Best blouse designs for women with broad shoulders
ब्लाउज के लिए आपको कई डिजाइन रेडी मेड भी मिल जाएंगे, लेकिन अगर आपके कंधे चौड़े हैं तो आप लोकल टेलर की मदद लेकर इसे कस्टमाइज ही करवाएं ताकि आप आरामदायक महसूस कर पाएं।
हॉल्टर नेकलाइन देखने में काफी बोल्ड और स्टाइलिश लुक देने में मदद करती है।
अगर आपके कंधे चौड़े हैं तो इस तरह की नेकलाइन आपकी बॉडी को सही शेप देने में मदद करेगी।
अक्सर चौड़े कंधे होने के कारण हम ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन को पहनना अवॉयड करते हैं।
अगर आपके कंधे चौड़े हैं तो ऑफ शोल्डर में कोई डिजाइन या पैच लगवा सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज को आप साड़ी या लहंगा स्कर्ट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
अगर आप स्लीवलेस डिजाइन पहनना पसंद करती हैं तो इस तरह से डीप नेक डिजाइन को बनवा सकती हैं।
इस तरह के ब्लाउज के लिए आप प्लेन साटन का फैब्रिक चुन सकती हैं या सीक्वेन वर्क वाले फैब्रिक पर भी इस तरह का डिजाइन बनवा सकती हैं।
चौड़े कंधे होने के कारण कई बार हम इस तरह के स्लीवलेस बस्टियर ब्लाउज पहनना अवॉयड कर देते हैं।
इस तरह के ब्लाउज चौड़े कंधों वाले बॉडी टाइप पर काफी स्टाइलिश नजर आती है।