Be it traditional or western dress, these necklaces will add charm to your look
लाइट वेट नेकलेस ज्यादातर महिलाओं को पसंद होते हैं, खासकर वो जो दिखने में हैवी होते हैं लेकिन पहनने में हल्के होते हैं। साथ ही हर आउटफिट के साथ अच्छे लगते हैं।
वैसे तो इस तरह के नेकलेस आजकल काफी ट्रेंड में है। वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल आप हर एक आउटफिट के साथ आप इसे कैरी कर सकती हैं।
इसमें स्टोन, बीट्स और कुंदन चोकर सेट काफी ट्रेंड में है। जिन्हें आप सूट, साड़ी, लहंगा और इंडो वेस्टर्न के साथ ट्राई कर सकती हैं।
नेकलेस कई तरह के होते हैं जिन्हें आप पार्टी, ऑफिस और फैमिली फंक्शन में पहन सकती हैं।
लेयर नेकलेस को आप सिर्फ डेट, ऑफिस पार्टी में ही पहन सकती हैं। ये लाइट वेट होते हैं और वेस्टर्न स्टाइल लुक देते हैं।
इसमें आप हैवी वर्क भी ले सकती हैं और सिंपल चेन स्टाइल में भी इसे खरीद सकती हैं।
इस तरह के डिजाइन पीस आपको मार्केट में आसानी से मिल जाते हैं जिन्हें खरीदकर आप अपने आउटफिट के साथ पेयर कर सकती हैं।
डायमंड पहनना हर महिला को पसंद होता है। खासकर नेकलेस के रूप में, इसलिए इनकी डिमांड काफी रहती है।
खूबसूरत दिखने के लिए आप भी अमेरिकन डायमंड नेकलेस को ट्राई कर सकती हैं। यह आपको वेस्टर्न और ट्रेडिशनल दोनों आउटफिट के साथ जाता है।