आशीष विद्यार्थी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने ट्रैवल व्लॉग शेयर करते हैं।
एक्टर से जब पूछा गया कि उनकी रुपाली से कैसे मुलाकात हुई तो उन्होंने कहा, "अरे, ये तो एक लंबी कहानी है। फिर किसी दिन बताऊंगा।"
रुपाली बरुआ ने कहा, "हम कुछ समय पहले मिले थे और फिर हमने फैसला किया कि हम इस रिश्ते को आगे लेकर जाएंगे
हम दोनों चाहते थे कि हमारी शादी में ज्यादा तामझाम ना हो और बस परिवार वाले मौजूद रहें।"
रुपाली बरुआ ने आशीष विद्यार्थी के बारे में भी काम की। एक्टर को लेकर उन्होंने कहा, "वो एक बहुत अच्छे इंसान हैं और साथ रहने के लिए एक बेहद प्यारी आत्मा है।"
आशीष और रुपाली की शादी की बात करें तो दोनों ने 25 मई को कोलकाता में कुछ करीबियों के बीच कोर्ट मैरिज की।
दोनों शादी में व्हाइट कलर के आउटफिट में नजर आए।