Aditi Rao Hydari's trendy blouse designs
गर्मी के मौसम में ट्रेंडी दिखने के लिए आको इन ब्लाउज डिजाइन एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए। इन स्टाइल को कैरी करके आप कॉन्फिडेंट और स्टाइलिश लगेंगी।
अगर आप हैंडलूम या कॉटन की साड़ी पहनना पसंद करती हैं तो उसके लिए आप स्ट्रैपी नेक लाइन ब्लाउज डिजाइन करा सकती हैं।
ऐसे ब्लाउज पहनने में काफी कंफर्टेबल होते हैं और ये हर शेप की महिलाओं पर अच्छे लगते हैं।
अगर आप कुछ सिंपल डिजाइन की साड़ी कैरी कर रही हैं तो उसके लिए आप बेल्ट डिजाइन (ब्लाउज के डिजाइन) के ब्लाउज डिजाइन करा सकती
गर्मी के मौसम में कोल्ड शोल्डर ब्लाउज भी काफी अच्छे लगते हैं। इसे आप फुल स्वील्स या फिर हॉफ स्वील्स में डिजाइन करा सकती हैं
यह डिजाइन आप पार्टी वियर साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं। इसमें आप काफी कम्फर्टेबल फील करेंगी।
कट स्लीव्स ब्लाउज हर महिला को काफी अच्छा लगता है। इसको पहनना भी काफी आसान होता है।
इन्हें आप लाइट वेट साड़ी, नेट या जार्जेट साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं। इसमें आप पाइपिन या नेक पर कॉलर डिजाइन भी बनवाकर उसमें डोरी लगवा सकती हैं।
अगर आप किसी फंक्शन में जा रही हैं तो बटन बैक ब्लाउज डिजाइन सबसे अच्छा ऑप्शन है। इसको आप पफी स्लीव्स के साथ बनवा सकती हं