7 BEST BLOUSE DESIGNS OF DEEPIKA PADUKONE
अगर आप साड़ी में स्टाइलिश नजर आना चाहती हैं तो आपको एक नजर दीपिका पादुकोण के इन लेटेस्ट डिजाइंस वाले ब्लाउज पर जरूर डालनी चाहिए।
स्लीवलेस ब्लाउज का फैशन एवरग्रीन है। आप सिल्क साड़ी पहने या फिर बंधेज, शिफॉन, जॉर्जेट,क्रेप या सिंथेटिक।
स्लीवलेस ब्लाउज का हर साड़ी के साथ क्लब किया जा सकता है। स्लीवलेस ब्लाउज आपके थनिक अंदाज में ग्लैमर के रंग घोल देता है।
अगर आप कुछ डिफ्रेंट स्टाइल का ब्लाउज डिजाइन तलाश रही हैं तो आपको एक नजर दीपिका पादुकोण की तस्वीर पर डालनी चाहिए।
इस तस्वीर में दीपिका पादुकोण ने सब्यासाची मुखर्जी द्वारा डिजाइन की हुई बेहद खूबसूरत साड़ी पहनी है।
इस साड़ी के साथ उन्होंने सिल्क का प्रिंटेड ब्लाउज पहना है। इस ब्लाउज में क्लोज नेक और फुल स्लीव्ज हैं।
इस तरह का ब्लाउज आप लाइट वेटेड और हैवी वेटेड, दोनों ही तरह की साड़ी के साथ पहन सकती हैं।
दीपिका पादुकोण ने इस तस्वीर में जो सुदंर सी ऑफ व्हाइट साड़ी पहनी है वह फैशन डिजाइरन अनामिका खन्ना ने डिजाइन की है।
इस साड़ी की खूबसूरती इसकी गोल्डन जरी एम्ब्रॉयडरी में छुपी है। मगर, इसका ब्लाउज भी बहुत खूबसूरत है।