5 stylish blouse designs of Ankita Lokhande
अगर आप अपनी साड़ी को परफेक्ट लुक देना चाहती हैं तो आप अंकिता लोखंडे से बेस्ट ब्लाउज डिजाइन के लिए इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
इस फोटो में अंकिता लोखंडे रफल्ड साड़ी पहने नजर आ रही हैं। इस रफल्ड साड़ी के साथ उन्होनें शिमरी ब्लाउज पहना है।
यह ब्लाउज वी शेप के साथ सिंगल स्ट्रैप वाला है। आप भी अपनी सिंपल साड़ी को एक नया लुक देने के लिए उसके साथ शिमरी ब्लाउज पहन सकती है।
ये आपके साड़ी लुक को बिल्कुल चेंज कर देगा। इसके अलावा शिमरी साड़ी और ब्लाउज दोनों ही काफी ट्रेंड में भी है।
अगर आप अपनी साड़ी को एक एलिगेंट लुक देना चाहती हैं तो आप भी फुल स्लीव्स ब्लाउज पहन सकती हैं।
अंकिता लोखंडे ने पीच कलर की साड़ी के साथ फुल स्लीव्स विद कड़ाई वाला ब्लाउज पहना है। यह ब्लाउज उनके साड़ी के बॉर्डर से मैच करता है।
फर ब्लाउज किसी भी साड़ी को एक नया लुक देने के लिए बेस्ट ब्लाउज डिजाइन है।
आप भी अकिंता लोखंडे से फर ब्लाउज डिजाइन के लिए इंस्पिरेशन ले सकती हैं। अंकिता ने व्हाइट कलर की साड़ी के साथ सिल्वर फर वाला ब्लाउज पहना है।
फर वाले ब्लाउज काफी क्लासी ब्लाउज होते हैं। इस ब्लाउज डिजाइन से आपका लुक काफी डिफरेंट लगेगा।