5 attractive blouse designs of Genelia Deshmukh
अगर आप वेडिंग सीजन में अपने इंडियन वियर को स्पाइस अप करना चाहती हैं तो ऐसे में आप बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा के इन ब्लाउज डिजाइन से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
अगर आप नाइट संगीत फंक्शन में साड़ी पहनने का मन बना रही हैं तो ऐसे में आपको जेनेलिया का यह ब्लाउज डिजाइन यकीनन अच्छा लगेगा।
इस लुक में जेनेलिया ने रेड प्लेन साड़ी पहनी है, जिस पर लेस बार्डर है। इस साड़ी के साथ जेनेलिया ने स्लीवलेस ब्लाउज पहना है।
पार्टी या वेडिंग फंक्शन में हैवी और चिक लुक क्रिएट करने के लिए जरूरी नहीं है कि आप हर बार हैवी साड़ी ही पहनें।
अगर आप चाहें तो प्लेन या लाइट कलर की प्लेन साड़ी के साथ हैवी ब्लाउज को टीमअप करके आप एक हैवी लुक क्रिएट कर सकती हैं।
जेनेलिया ने भी इस लुक में लाइट कलर की प्लेन साड़ी के साथ हैवी embellished ब्लाउज को टीमअप किया है, जो उनके लुक को स्पार्कलिंग बना रहा है।
अगर आप खुद दुल्हन हैं और चाहती हैं कि आपकी सिंपलसिटी में भी एक एलीगेंस झलके तो ऐसे में आप जेनेलिया डिसूजा के इस लुक से इंस्पिरेशन लें।
जेनेलिया का यह लुक रितेश के भाई धीरज देशमुख के वेडिंग रिसेप्शन का है। इस लुक में जेनेलिया ने हॉट पिंक व ऑरेंज कलर का लहंगा पहना है
अगर आप एक यंग गर्ल हैं और वेडिंग फंक्शन को इंडियन वियर साड़ी को एक माडर्न लुक में कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में आप अपने ब्लाउज के साथ ट्विस्ट क्रिएट करें।