3,60000 rupees will be available on investment of 51 rupees in LIC
भारतीय जीवन बीमा निगम आपके लिए कई तरह स्कीम लॅान्च करता रहता है.
एलआईसी की आधारसिला पॅालिसी के तहत अगर आप 51 रुपए रोज बचाकर निवेश करते हैं तो आपको मैच्योरिटी पर आपको 3 लाख 60 हजार रुपए की मोटी रकम मिलेगी.
एलाईसी की स्कीम पूरी तरह जोखिम रहित होती हैं. क्योंकि यह संगठन सरकारी है. इसलिए इसका शेयर मार्केट से कोई लेना-देना नहीं है..
अगर कोई 55 वर्षीय महिला 15 साल के टर्म प्लान और 30,00,00 सम एश्योर्ड विकल्प को चुनती हैं. उन्हें 15 साल तक रोजाना 51 रुपये भरने होंगे.
इस तरह उन्हें कुल 277141 रुपये भरने होंगे. समय पूरा होने के बाद यानि मैच्योरिटी पर यह रकम 3 लाख 60 हजार रुपए हो जाती है.
पॅालिसी लेने वाले निवेशक को एलआईसी से कम दर पर कर्ज मिलने की संभावना भी बन जाती है..
आधारसिला पॅालिसी में उम्र की कोई समय-सीमा नहीं रखी गई है.
8 साल की बच्ची से लेकर 55 वर्ष की महिला तक आधारसिला स्कीम से जुड़ सकती हैं.
पॅालिसी से जुड़ने के बाद निवेशक को मिनीमम 75 हजार रुपए का बीमा कवर भी दिया जाता है.