10 things to keep in mind before going on a trip
1.सबसे पहले अपने साथ टूर पर ले जाने वाली चीजों की लिस्ट बना लें.
2.अब अपनी बनाई हुई लिस्ट के हिसाब से ही पैकिंग करें और लिस्ट को कई-कई बार चेक करें.
3. हमेशा पैकिंग के वक्त चीजों को सही से रखें, कपड़ों को रोल करके रखें ताकि बैग में जगह बन पाए.
4.ट्रिप पर निकलने से पहले अपने डॉक्यूमेंट्स साथ रख लें. किसी भी वक्त जरूरत पड़ सकती है.
5. अपने डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पहचान पत्र, आधार कार्ड इत्यादि चिजों को साथ रखें.
6. ध्यान रखें कि किसी भी यात्रा के लिए बहुत ज्यादा चीजें न रखें, जितना सामान कम होगा रस्ता आसान होगा.
7.अगर आप फ्लाइट या ट्रेन में जा रहे हैं, तो टिकट एंडवांस में बुक करा लें. इससे आपके पैसे बचेंगे.
8. अपने डेस्टिनेशन पर पहुंचने से पहले ही होटल बुक कर लें ताकि वहां जाकर दिक्कत न हो.
9. आप जहां घूमने जा रहे हैं वहां के बारे में पहले से ही रिसर्च कर लें.