the kalamkar logo

Triple Baby Born Photo: एक डिलीवरी में महिला दिया तीन बच्चों को जन्म, तीनों की शक्ल में नहीं है कोई अंतर

Girl Babies: दुनिया में हर दिन हैरान कर देने वाले किस्से सुनने को मिलते हैं। लेकिन हाल ही में आए इस मामले ने हर किसी को हैरानी में डाल दिया है। जी हां सोशल मीडिया पर एक महिला की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है। जिसमें वह अपने बच्चों के साथ हॉस्पिटल में है। 

 | 
Viral News

The Kalamkar, Viral Desk Look Like Same: दुनिया में कई बार ऐसे वाकये देखने को मिलते है जहां एक ही डिलीवरी में दो या दो से अधिक बच्चे पैदा होते है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर दो या उससे अधिक बच्चे पैदा हों और उनकी शक्ल एक जैसी होने बहुत ही कम देखने को मिलता है। लेकिन हाल में ही में आए एक मामले ने हैरत में डाल दिया है क्योंकि एक ऐसी ही  महिला की कुछ तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी हुई है। इस महिला ने एक बार में तीन बच्चियों को जन्म दिया है और तीन की शक्ल एक दुसरे से हुबहू मिलती है. 

ब्रिटिश मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना इंग्लैंड के यॉर्कशायर की है. जहां पर रहने वाली 31 साल की एक महिला ने एक बार में तीन बच्चियों को जन्म दिया है। लेकिन तीनों को देखने के बाद हर कोई यही कह रहा  है कि ये तो किसी ने फोटोस्टेट की है। जी हां तीनों की शक्ल एक दुसरे से बिल्कुल मिलती है। 

तीनों में अंतर कर पाना बहुत ही मुश्किल काम है। मां के इलावा तीनों का फर्क कोई नहीं बता सकता है। बताया जा रहा है तीनों बच्चे समय से 6 हफ्ते पहले पैदा हुए थे और उस समय बच्चों की तबियत ठीक नहीं थी। लेकिन अस्पताल में इलाज होने के बाद मां समेत बच्चों की डिस्चार्ज कर दिया गया है। 

इतिहास में पहली बार आया है ऐसा केस 

तीनों की शक्ल एक होने से यह एक दुर्लभ केस बन गया है। आजतक के इतिहास में ये पहली बार हुआ है. क्योंकि इस जर्नल सांइस की रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा बीस करोड़ में एक मामला होता है जब दो या दो से अधिक बच्चे पैदा हों और उनकी शक्ल एक जैसी हो. 

बच्चों के माता-पिता ने बताया कि शुरुआत में उन्हें लगता था कि जुड़वा बच्चे  हो सकते हैं। लेकिन डॉक्टर्स की जांच ने तो हमें हैरत में डाल दिया था. क्योंकि जांच के बाद पता लगा कि पेट में तीन बच्चे पल रहे हैं। 

फिलहाल इस कपल ने बताया कि वे तीन की पहचान करने के लिए उनके कपड़े अलग अलग रखते हैं। पहनावे का अंतर रखने से बच्चों की पहचान कर पाना आसान हो जाता है. कपल ने इन तीनों की तस्वीरें खुद शेयर की हैं जो सोशल मीडिया आग की तरह वायरल हो रही है.