दादी की जेब में पड़ा ये 1 या 2 रुपए का सिक्का आपको बना देगा करोड़पति, मिलेंगे Dollers
पुराने सिक्कों की कीमत के बारे में आम आदमी को ज्ञान नहीं है. क्योंकि आज के समय में इन सिक्कों की कीमत लाखों करोड़ों में चली गई है। आज हम आपको इसे लेख के माध्यम से सिक्कों के बारे में (How To sell Coin Online) जानकारी देंगे।

The Kalamkar, Viral Desk मम्मी-पापा बच्चों को टॉफी के लिए 1 या 2 रुपए सिक्का दिया करते थे, तो एक अलग ही खुशी जहन से निकलती थी. लेकिन जैसे ही मंहगाई का दौर आता है तो इन सिक्कों को रद्दी बना दिया जाता है. लेकिन पुराने लोगों के दिल में आज भी सिक्कों की जगह वैसी है जो बचपन में थी।
आज का समय ऐसा आ गया है कि इंसान से किमती पैसा हो गया है। अगर किसी इंसान के पास पैसा है तो वह कुछ भी कर सकता है। अब तो बच्चे को अगर 50 रुपये भी दें तो उसकी पॉकेट मनी के लिए कम रह जाते हैं. लेकिन आज फिर से वही दौर आ रहा है. जिसमें सिक्के की कीमत लाखों रुपये के समान हुआ करती थी। जी हां आज के दिन अगर पास पुराने समय के 2 रुपए का सिक्का है तो आपके करोड़ पति बनने से कोई नहीं रोक सकता है.
इतने रुपये में बेच सकते हैं 2 रुपये का सिक्का
देखा गया है कि जिन लोगों के पास बेशुमार पैसा होता है तो उनके शौक भी अलग हो जाते हैं। वह किसी ना किसी युनिक चीज को घर लेकर आते हैं. ऐसी ही ट्रेंड बाहर की Countrys में चल रहा है. जहां लोग अपने पैसे को सिक्कों पर खर्च कर रहे हैं। जी हां, विदेशी लोग इन सिक्कों की मुहमांगी कीमत दे रहे हैं। अगर आपके पास भी इस तरह के सिक्के हैं तो उसे संभाल कर रख दिजीए. क्योंकि वह आपका सितारा चमकाने वाला है।
1995 का सिक्का
आज हम इस लेख में जिस सिक्के की बात कर रहे हैं, उसे 1995 में बनाया गया है और सबसे खास बात ये ही कि इस सिक्के के पीछे आपको भारत का नक्शा बना हुआ दिखाई दे रहा है। साथ ही उसे पास भारत का नक्शा बना हुआ है। आप इस सिक्के को Quiker की वेबसाइट पर आसानी से बेच सकते हैं।
सिक्के से ऐसे कमाएं Dollers
अब आपके जहन में ये सवाल जरुर आ रहा होगा कि इन सिक्कों की हमें क्या किमत मिलने वाली है?आपको बता दें कि भारत के आजाद होने से पहले क्वीन विक्टोरिया के एक रुपए के सिल्वर कॉइन के बदले 2 लाख रुपए तक मिल सकते हैं.
आपको जानकर हैरानी होगी कि एम्परर जॉर्ज वी किंग के वर्ष 1918 के एक रुपए के ब्रिटिश कॉइन की कीमत तो 9 लाख रुपए तक लगा दी थी। हालांकि यह विक्रेता और खरीदार पर निर्भर करता है कि वे सिक्के की किया कीमत दे सकते हैं। लेकिन सिक्कों की भारी मांग को देखते हुए इसके रेट (How To sell Coin Online) लाखों में चले गये हैं।
ऐसे करें सिक्के की बिक्री- How To sell Coin Online
क्या आपके पास भी ये सिक्का वर्तमान में है. अगर हां, तो आप क्विकर की साइट (https://www.quikr.com/home-lifestyle/old-2-rupees-rare-coin-collection-available-for-sell-lucknow/p/355326365) पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं। इस काम को करते समय आपको अपनी पूरी जानकारी देनी होगी। ध्यान दें कि अपना मोबाइल नंबर जरुर रजिस्टर करें, ताकि आपसे खरीदार सीधा संपर्क कर सके।
बन सकते हैं आमीर
इन सिक्कों की बिक्री में सबसे खास बात ये होती है कि इनके आपको डॉलर मिलने वाले हैं. क्योंकि ज्यादातर अमीर देशों की कैरेंस डॉलर ही है। अगर आप किसी अमीर शहजादे को ये सिक्का बेच देते हैं तो आप लाखों रुपये की कीमत इसके बदले ले सकते हैं।
विदेश के लोगों के पास एंटीक सिक्कों का केलक्शन देखने को मिलता है और वह इसी को ही बढ़ाने के लिए बार बार सिक्कों की मांग कर रहे हैं। अगर आपके जानकारों में या फिर आपके पास पुराने सिक्कों का स्टॉक है तो आप उनसे सिक्के लेकर बेच सकते हैं।
अस्वीकरण: 'द कलमकार' पर दी गई जानकारी मीडिया स्त्रोत से एकत्रित की गई है। इस व्यपार में होने वाले नफे नुकसान के जिम्मेवार आप खुद होने वाले हैं। धन्यवाद