the kalamkar logo

गर्मी की छुट्टियों के लिए समर स्पेशल ट्रेन का टाइमटेबल हुआ रिलीज, देखें Summer Special Train Schedule

जैसे ही गर्मी आती है तो हर किसी के जहन में घूमने की चाह सी बन जाती है। लेकिन घूमने के इस सपने को साकार करने में देश के रेलवे विभाग का भी एक अहम रोल है. वहीं इस साल की छूट्टियों के लिए समर स्पेशल ट्रेन का टाइमटेबल  (Summer Special Train TimeTable) भी रिलीज कर दिया गया है।

 | 
Summer Special Train Schedule

The Kalamkar, New Delhi Summer Special Train: यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए हर साल रेलवे विभाग घूमने वालों के लिए के स्पेशल ट्रेन की शुरुआत करता है। जिसमें घूमने जा रहे लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होती है. 

कटिहार और अमृतसर के बीच दोनों दिशाओं में ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, ट्रेन सं. 05734 कटिहार-अमृतसर स्पेशल 27 मई से 1 जुलाई तक प्रत्येक शनिवार को कटिहार से 07:50 बजे चलकर अगले दिन 19:30 बजे अमृतसर पहुंचेगी।

यहां देखें वापसी की ट्रेन का शेड्यूल 

वापसी दिशा में ट्रेन सं. 05733 अमृतसर-कटिहार स्पेशल 29 मई से 3 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार को अमृतसर से 08:45 बजे चलकर अगले दिन 18:20 बजे कटिहार पहुंचेगी। 

दोनों तरफ की यात्रा के दौरान विशेष ट्रेन खगड़िया जंक्शन, मुजफ्फरपुर जंक्शन, गोरखपुर, लखनऊ, दिल्ली और लुधियाना स्टेशनों से होकर चलेगी। 17 कोच वाली इस ट्रेन में यात्रियों के लिए एसी 3-टियर इकोनॉमी कोच होंगे।

देखें स्पेस्ल ट्रेन का टाइमटेबल 

इस के साथ ही, सूबेदारगंज-ऊधमपुर, कटिहार-अमृतसर, पटना-आनंद विहार टर्मिनल और गया-आनंद विहार के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। ट्रेन संख्या 04137 सूबेदारगंज-ऊधमपुर स्पेशल ट्रेन 28 मई से 26 जून तक हर रविवार को चलेगी। स्पेशल समर ट्रेन चलने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। 

शाम 4.05 बजे सूबेदारगंज से चलकर फतेहपुर, कानपुर सेंट्रल, इटावा, टुंडला, अलगढ़, खुर्जा, बुलंदशहर, हापुड़, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर होते हुए अगले दिन सुबह 4.05 बजे अंबाला कैंट स्टेशन पहुंचेगी। यहां 10 मिनट के ठहराव के बाद लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मूतवी होते हुए दोपहर 12.40 बजे उधमपुर पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 04138 ऊधमपुर- सूबेदारगंज 29 मई से 26 जून तक हर सोमवार को चलेगी। ये ट्रेन दोपहर 3.40 बजे उधमपुर से चलकर जम्मूतवी, पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना होते हुए रात 11.12 बजे अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। यहां 8 मिनट के ठहराव के बाद सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ सिटी, हापुड़, बुलंदशहर, खुर्जा, अलीगढ़, टुंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, फतेहपुर होते हुए अगले दिन दोपहर 12.55 बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी।

उम्मीद है सभी पाठकों को  द कलमकार  की यह जानकारी पसंद आई होगी।