Sampurna Chanakya Niti in hindi: आपकी ये 5 आदत जीवन को बना देगी नर्क, मां लक्ष्मी भी हो जाएगी दूर
Chanakya Niti in hindi: आचार्य चाणक्य ने अपनी नीतियों की मदद से गरीब से गरीब को राजा का स्थान दिलाया है। अब आप इन नीतियों की ताकत का अंदाजा लगा सकते हैं।

The Kalamkar, Viral Desk कहा जाता है कि अगर किसी इंसान के पास पैसा गलत तरीके आ रहा होता है तो वह उसे नुकसान के सिवाय कुछ नहीं देता है। लेकिन जीवन में कुछ बातें ऐसी होती है जो आपके सफल जीवन को भी नर्क बना देती है।
आचार्य चाणक्य ने अपनी नीतियों में मनुष्य से जुड़ी कई समस्याओं का हल दिया हुआ है। अगर आपको पैसे से संबंधित यहा घृस्थ जीवन में कोई समस्या आ रही है तो आपको चाणक्य की नीतियों पर एक बार जरुर नजर मार लेनी चाहिए। चाणक्य के अनुसार अनजाने में व्यक्ति से कुछ ऐसी गलतियां हो जाती हैं जिससे मां लक्ष्मी हमेशा के लिए नाराज होती है और हम चाह कर भी अपनी गरीबी को दूर नहीं कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि माता रानी (Chanakya Niti in hindi) को कैसे प्रसन्न किया जा सकता है।
1. गलत राह पर चलकर धन कमाना
लोग पैसे के लालच में अंधे हो जाते हैं. उन्हें पता भी नहीं होता है कि वह ये काम बूरा कर रहे हैं या अच्छा कर रहे हैं। इसलिए आचार्य जी ने कहा है कि अनैतिक तरिके से कमाया हुआ धन कभी काम में नहीं आता है। इसलिए कोई भी काम करने से पहले एक बार सोच लें कि इससे आने वाला पैसा सही है या गलत. अगर आपको उस काम से कमाया पैसा सही नहीं लग रहा है तो उससे दूर होने में भी भलाई है।
2. दूसरे के बारे में बूरा सोचना
आज का युग ऐसा आ गया है कि कोई दुसरे की खुशी से खुश नहीं है. हर तरफ नफरत का ही दौर चल रहा है. लोग एक दुसरे से प्यार भी करते हैं तो केवल दिखावा ही करते हैं। लेकिन इन सब चीजों से आप दूर रहकर दुसरे का बूरा करते हैं तो आपका भी बूरा होता है। जी हां, आचार्य जी ने कहा है कि किसी का बूरा करने से पहले एक बार अपने बारे में भी सोच लें कि आपके साथ अगर ऐसा किया जाए तो क्या हश्र होने वाला है। आचार्य जी ने अपनी एक नीति के द्वारा कहा है कि अगर आप किसी का अच्छा नहीं कर सकते हैं तो बूरा करने का विचार भी ना करें।
3. गलत संगत से रहें दूर
चाणक्य के अनुसार जहां मूर्खों और चापलूसों का सम्मान होता है, वहां माता लक्ष्मी का वास कभी नहीं होता है. चाणक्य जी का मानना है कि जो इंसान किसी गलत व्यक्तिक की बातों पर अमल करता है तो वह किसी ना किसी समस्या का सामना जरुर करता है। लक्ष्मी को प्रसन्न करना है तो अपने निर्णय पर भरोसा करना जरुरी होने वाला है।
4. मेहनत करना ना छोड़ें
जो व्यक्ति भाग्य के भरोसे न रहकर मेहनत करता है, उस पर मां लक्ष्मी का आशिर्वाद हमेशा रहता है. ऐसे लोगों के पास धन के भंडार भी बने रहते हैं। इसके अलावा जीवन में सुख समृद्धि का वास होता है. चाणक्य का मानना था कि मेहनत करने वालों को हमेशा सफलता की प्राप्ति होती है. इसलिए आप काम करते रहें फल की चिंता ना करें।
5. घर में किसी से ना करें झगड़ा
आचार्य चाणक्य के अनुसार जिस घर में हमेशा लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं, वह घर कभी भी तरक्की नहीं करता है। क्योंकि मां लक्ष्मी उसी घर में आती है जिसमें सुख समृ्धि होती है। इसलिए अगर आप भी वैवाहिक जीवन में चले गये हैं तो आपको घर में होने वाली लड़ाईयों पर रोक लगाना होगा। आचार्य जी का कहना है कि ऐसे स्थानों पर हमेशा गरीबी बनी रहती है। ऐसे में आर्थिक स्थिति भी कमजोर हो जाती है। अगर आप भी इस समस्या से जुझ रहे हैं तो पहले तो घऱ में हो रहे झगड़ों को कम करें।
6. दान करना है जरुरी
चाणक्य के तंत्रक्य के अनुसार व्यक्ति को अपनी कमाई का कुछ हिस्सा गरीबों और जरूरतमंदों को दान के रूप में देना जरुरी होता है। ऐसा करने से घर की आर्थिक स्थिति ठीक होती है साथ ही जीवन में सुख की प्राप्ति होती है। कहा जाता था कि पैसा इंसान की इज्जत को बढ़ाता है। कोई व्यक्ति कितना भी विद्वान या चालाक क्यों ना हो, लेकिन जब उसे किसी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ता है तो वह बोखला जाता है। चाणक्य का मानना था कि व्यक्ति को अपने धन की रक्षा स्वयं करनी चाहिए और इस संबंध में किसी मूर्ख व्यक्ति से सलाह लेनी कोई काम (complete chanakya niti) की नहीं है।