the kalamkar logo

RBI ने देश के इन बैकों पर लगाया जुर्माना, 8 बैंको के लाइसेंस हुए रद्द, ग्राहकों पर होगा ये असर

रिजर्व बैंक को देश की सबसे बड़ी बैंक ब्रांच है। फिलहाल RBI की ओर से एक बड़ा फैसला जारी हुआ है। सुत्रों के अनुसार देश के कुछ मुख्य बैकों के लाइसेंस रद्द किए गए हैं। 

 | 
RBI ने 8 बैकों का लाइसेंस किया रद्द

The Kalamkar, New Delhi RBI: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से बार बार अपडेट दिए जा रहे हैं। जिसमें बैकों का लेखा जोखा दिया होता है और उनपर होने वाली कारवाई के बारे में जानकारी दी जाती है। 

अब आरबीआई ने सेंट्रल बैंक (Central Bank of India) को लेकर एक ब्यान दिया गया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि उसने सार्वजनिक क्षेत्र के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI) पर धोखाधड़ी वर्गीकरण और उसकी सूचना पर काम करने के बाद 84.50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.

ये है RBI की नई रिपोर्ट 

रिजर्व बैंक ने इसको लेकर एक रिपोर्ट भी जारी की है। 31 मार्च, 2021 तक की वित्तीय स्थिति के संदर्भ में उसके पर्यवेक्षण संबंधी मूल्यांकन के लिए वैधानिक निरीक्षण पर जोर दिया है। बैकों की रिपोर्ट के बाद पता लगा है कि बैंक ने कर्जदाताओं के साझा मंच (JFL) के खातों को धोखाधड़ी घोषित करने के निर्णय के सात दिनों के भीतर आरबीआई के साथ फ्रॉड करने का रिपोर्ट नहीं किया था. वहीं बैंक ने अपने ग्राहकों से एसएमएस अलर्ट का शुल्क वास्तविक उपयोग के आधार के बजाय समान आधार पर किया था।

RBI ने इससे पहले लगाया था जुर्माना 

आरबीआई (RBI) की तरफ से 31 मार्च को खत्‍म व‍ित्‍तीय वर्ष 2022-23 में आठ को-ऑपरेट‍िव बैंकों के लाइसेंस पर कारवाई कर दी है। जी हां इन बैकों के लाइसेंस पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। 

न‍ियमों का पालन नहीं करने पर इन बैंकों पर र‍िजर्व बैंक ने 114 बार पेनाल्‍टी का नोटिस दिया गया है। लेकिन फिर भी कुछ बैकों द्वारा बार बार नियमों का उल्लघं किया जा रहा है। 

को-ऑपरेट‍िव बैंकों के जर‍िये ग्रामीण इलाकों में तेजी से बैंक‍िंग सर्व‍िस पर भी काम 7हुआ हैष। लेकिन फिर भी ग्राहकों को बार बार इस तरह की समस्या आ रही है। इन बैंकों में सामने आ रही अन‍ियम‍ितताओं के चलते आरबीआई को इस शख्त कदम उठाने की नौबत आई है। 

RBI ने इन बैंको के लाइसेंस किया रद्द 

  • मुधोल को-ऑपरेट‍िव बैंक
  • लक्ष्‍मी को-ऑपरेट‍िव बैंक
  • सेवा व‍िकास को-ऑपरेट‍िव बैंक
  • बाबाजी दाते मह‍िला अर्बन बैंकc
  • म‍िलथ को-ऑपरेट‍िव बैंक
  • श्री आनंद को-ऑपरेट‍िव बैंक
  • रुपी को-ऑपरेट‍िव बैंक
  • डेक्‍कन अर्बन को-ऑपरेट‍िव बैंक