जल्द ही मार्केट में आने वाला है 75 रुपये का सिक्का, संसद के उद्घाटन के दौरान होगा लॉन्च- New 75 Rupee Coin Photo
New 75 Rupee Coin: भारत में आपको 1,2,5 और 10 रुपए का सिक्का देखने को मिल सकता है। लेकिन अब मार्केट में एक और धमाल होने जा रहा है। क्योंकि जल्द ही मार्केट में 75 रुपए का सिक्का आने वाला है।

The Kalamkar, New Delhi इस सिक्के के एक तरह अशोक स्तंभ नजर आएगा, जिसके साथ 'सत्यमेव जयते' लिखा हुआ दिखाई देगाय़ वहीं सिक्के की दूसरी साइड देवनागरी में 'भारत' लिखा होगा। कुछ शब्द इसमें आपको अंग्रेजी के भी देखने को मिलेंगे.
रविवार 28 मई को दुनिया भारत की नई संसद ही नहीं, बल्कि एक नया सिक्का पेश होने वाला है। मिली जानकारी के मुताबिक उद्घाटन के मौके पर भारत सरकार 75 रुपये का नया सिक्का पेश किया जाना है। इसी जानकारी खुद वित्त मंत्रालय के द्वारा दी गई है। इस सिक्के की खास बात ये होने वाली है कि ये सिक्का देश की 75 साल की आजादी का एक संकेत होने वाला है।
कैसे होगा 75 रुपए का सिक्का
देश के हर नागरिक को 75 रुपये के सिक्के का इंतजार हो रहा है। लेकिन लॉन्च होने से पहले आपको बता दें कि सिक्के के एक तरह अशोक स्तंभ नजर आएगा, जिसके साथ 'सत्यमेव जयते' लिखा होगा।
दूसरी तरफ देवनागरी में 'भारत' लिखा हुआ होगा। साथ ही अंग्रेजी में 'इंडिया' में भी अंकित होगा। खास बात है कि सिक्के पर नया संसद परिसर भी नजर आएंगे। देवनागरी में 'संसद संकुल' और अंग्रेजी में 'पार्लियामेंट कॉम्प्लेक्स' भी अंकित होगा।
इतने वजन का होगा सिक्का
बता दें कि ये सिक्का 35 ग्राम का होना वाला है और इसमें 50 फीसदी चांदी, 40 फीसदी तांबा, 5 फीसदी निकल और 5 फीसदी ही जिंक भी मिक्स होगा।
सियासत जारी
रविवार को होने वाले उद्घाटन समारोह के बारे में बार बार जिक्र किया जा रहा है। कम से कम 19 दलों की दलिल खारीज करने के बाद यह फैसला लिया गया है। इससे पहले भी नये संसद की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी।
एनडीए के साझेदार समेत 20 से ज्यादा पार्टियां उद्घाटन में शामिल होने के लिए तैयार हैं। विपक्ष के कई दल उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को आमंत्रित करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचे है,र शुक्रवार को इस मामले की सुनवाई हुई है।
ये होंगे शामिल
बहुजन समाज पार्टी, शिरोमणि अकाली दल, जनता दल (सेक्युलर), लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास), वाईएसआर कांग्रेस, बीजू जनता दल और तेलुगू देशम पार्टी समारोह में शिरक्त देने वाले सात गैर राजग दल ही है।
इन दलों के लोकसभा में 50 सांसद हैं। इनकी मौजूदगी से सरकार को विपक्ष के उन आरोपों को खारिज करने में मदद मिलेगी कि यह काम प्रगति पर है।
भाजपा के अलावा शिवसेना, नेशनल पीपुल्स पार्टी, नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी, सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा, जननायक जनता पार्टी, अन्नाद्रमुक, आईएमकेएमके, आजसू, आरपीआई, मिजो नेशनल फ्रंट, तमिल मनीला कांग्रेस, आईटीएफटी (त्रिपुरा), बोडो पीपुल्स पार्टी, पीएमके, एमजीपी, अपना दल और एजीपी के नेता ने भी इस समारोह में हिस्सा लिया है।