the kalamkar logo

कम लागत और ज्याद मुनाफा, बहुत ही कम लोग कर रहे हैं ये बिजनेस, आप भी करें ट्राई- Business Ideas 2023 in hindi

Business Idea- पैसा कमाना आज के दिन हर इंसान चाहता है लेकिन वह सही सलाह न मिलने के कारण पीछे रह जाता है. लेकिन Thekalamkar हर बार की तरह आज भी आपके लिए एक नया बिजनेस लेकर आया है, जो आपको बहुत कम समय में ज्यादा पैसे की कमाई देगा।

 | 
कम लागत पर ज्यादा मुनाफा!

The Kalamkar, New Delhi मसाले के बिना रशोई अधूरी सी नजर आती है। जैसे खाने के बिना हमारा जीवन नहीं है, वैसे ही रशोई में बिना मसाले के कुछ बना पाना नामुमकिन है। स्वाद के लिए अक्सर तरह तरह के मसालों का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि भारत में बार बार मसालों की मांग की जा रही है। जी हां। आप इसे बिजनेस के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि इस बिजनेस से हम कितनी रुपये की (Business Ideas 2023 in hindi) कमाई कर सकते हैं। 

Masala Making Business 2023: कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जिनकी मांग कम होने का नाम ही नहीं लेती है और हम उस चीज को बिजनेस की ओर लेकर जाते हैं। चाहे मौसम कैसा भी हो उनकी मांग में वैसी ही तेजी रहती है जैसी शुरु में थी। सदा ही डिमांड में रहने वाली वस्‍तुओं में मसालों को भी शामिल किया जाता है। जी हां, मसालों की डिमांड दिन दिन बढ़ती ही जा रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप मसालों की खेती से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। 

मिर्च पाउडर से लेकर धनिया, हल्‍दी, काली मिर्च और गर्म मसालों के बिना खाने की कल्‍पना नहीं की जा सकती है। मसालों के बिना हर साल्टी डिश अधूरी रह जाती है। देश में बारह महीने रहने वाली इसी मांग ने मसालों के बिजनेस को एक आकर्षक व्‍यवसाय बनाने (Business Ideas 2023 in hindi) का काम किया है। 

अगर आप काफी समय से किसी बिजनेस को करने की सोच रहे हैं तो आपको लिए यह बिजनेस पैसों की बारिश कर सकता है। Masala Making Unit को शुरु करने के लिए आपको भारी पैसों की जरुरत होती है. लोगों में बढ़ती जागरूकता के कारण अब स्‍थानीय स्‍तर पर बनाए जाने वाले मसालों की मांग में इजाफा हो रहा है। इसी वजह से छोटे स्तर पर यह काम शुरु कर आप मोटा पैसा कमा सकते हैं। 

बहुत कम खर्च पर कमा सकते हैं लाखों रुपये 

इस बिजनेस की सबसे दिलचस्प बात ये है कि इसे शुरु करने में ज्यादा पैसा खर्च करने की जरुरत नहीं है। अगर आप यह काम अपने घर में इस बिजनेस को शुरु करना चाहते हैं तो इसमें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने (Business Ideas 2023 in hindi) वाली है। 

अगर आपको स्वाद और फ्लेवर की समझ और बाजार की कुछ नॉलेज है तो यह बिजनेस आपके जीवन में चार चांद लगा देगा. अगर आप कवालिटी का काम करते हैं तो आपको अच्छी मार्केटिंग भी मिल सकती है। आपका ये बिजनेस कुछ ही समय में बंपर पाड़ कमाई दे सकता है। 

3.50 लाख से शुरु करें बिजनेस 

खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) ने मसाला यूनिट को बनाने की एक रिपोर्ट आपके बिजनेस को सरल बनाने के लिए पेश की है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, मसाला बनाने की यूनिट लगाने में 3.50 लाख रुपये का खर्च आने वाला है. 

300 वर्ग फुट बिल्डिंग शेड बनाने पर 60,000 रुपये का खर्चा आने वाला है। इसके इलावा आपको इस काम को शुरु करने में केवल ढ़ाई लाख रुपये की ही जरुरत होगी। मसाला पिसाई और पैकिंग के लिए शुरूआत में बड़ी मशीनों की आवश्यकता नहीं होती है। छोटी मशीनों से भी इस काम को शुरु किया जा सकता है। काम बढ़ने पर आप अपनी यूनिट की क्षमता बड़ी मशीनें को लगातार बढ़ा सकते हैं। 

कच्‍चा माल और मशीनें की खरीद 

मसाला बनाना कोई आम बात नहीं है जितनी इस बिजनेस मे कमाई है उतनी परेशानियां है। आपको अगर इस फिल्ड में काम करना है तो मिर्च, हल्‍दी, धनिया इत्यादी मसालों को पीसने के लिए चक्‍की की आवश्‍यकता होती है. इस चक्की की कीमत तो ज्यादा नहीं होने वाली है। 

आप इन्‍हें ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। हल्दी, काली मिर्च, सूखी मिर्च, जीरा, धनिया आदि का इस्तेमाल कच्चे माल के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। इन्‍हीं को पिसकर ही पैकिंग कर बेचा जाता है। इनकी बिक्री आप किसी भी शहर में कर सकते हैं। साथ ही मार्केटिंग कर आप इसे ब्रेंड भी बना (Business Ideas 2023 in hindi) सकेगें।

जानें कैसी होगी कमाई 

सुत्रों के मुताबिक एक साल में 193 क्विंटल मसाले का उत्पादन किया जा सकता है। अगर इन्‍हें 5,400 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बेचा जाए तो आप साल में 10.42 लाख तक की बिक्री कर सकते हैं। सारे खर्चों को बाहर करने के बाद इसमें से आप सालाना 2.54 लाख रुपये का लाभ ले सकते हैं। 

रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर कोई व्‍यक्ति किराये की जगह अपने घर में इस बिजनेस की स्टार्टिंग करता है तो वह इससे ज्यादा मुनाफा भी ले सकता है। घर में बिजनेस शुरू करने पर कुल प्रोजेक्ट कॉस्ट घट जाएगा और प्रॉफिट आपको ज्यादा देखने को मिलने वाला है.