the kalamkar logo

Google Pixel Fold vs Samsung Galaxy Z Fold 4: जानें कौन होगा बेहतर

Diffrence Between Google Pixel Fold And Samsung Galaxy Z Fold 4:Google का नया फोल्डेबल फोन यानी Pixel Fold लॉन्च हो चुका है। मोबाइल की लुक हर युजर को अपना दिवाना बना रही है। लेकिन लोगों के बीच एक सवाल अभी भी खटक रहा है कि Google Pixel Fold vs Samsung Galaxy Z Fold 4 इन दोनों प्रोडेक्ट में कौन बेहतर रहने वाला है। 

 | 
which one is the best

The Kalamkar, Viral Desk आज हम आपको इस लेख जरीए Diffrence Between Google Pixel Fold And Samsung Galaxy Z Fold 4 के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। सबसे पहले बात कीमत की करें तो Google Pixel Fold की शुरुआती कीमत $1,799 (लगभग 1,47,500 रुपये) होने वाली है. लेकिन इस फोन की बिक्री हिंदुस्तान में शुरु नहीं की गई है। ये आपको US में प्री-बुकिंग पर ही मिल सकता है। वहीं अब भारत में लॉन्च हए Galaxy Z Fold 4 की शुरुआती कीमत 1,54,999 रुपये है. 

Design Diffrence in Google Pixel Fold And Samsung Galaxy Z Fold 4 

Pixel Fold एक छोटा और स्लिम फोन के लिए चर्चा में बना हुआ है और Galaxy Z Fold 4 की तुलना में थोड़ा छोटा है. साथ ही ये फोल्ड होने पर Galaxy Z Fold 4 की तुलना में एक रेगुलर फोन की तरह ही लुक दे रहा है। और सबसे खास बात ये है कि इसमें आपको पिक्सल फोल्ड में दो पैनल के बीच में कोई गैप भी नहीं दिखता. बाकी दोनों ही फोन IPX8 वाटर रेजिस्टेंस और एल्युमिनियम फ्रेम के साथ पेश किया गया है। 

Camera Diffrence in Google Pixel Fold And Samsung Galaxy Z Fold 4 

कैमरा का फिचर्स हर युजर के लिए जानना जरुरी होता है। Pixel Fold में 48MP प्राइमरी कैमरा, 10.8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 10.8MP टेलीफोटो कैमरा, 8MP मेन स्क्रीन सेल्फी कैमरा और 9.5MP कवर स्क्रीन सेल्फी कैमरा के साथ मार्केट में पेश किया जाना है। 

Galaxy Z Fold 4 में 50MP प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 10MP टेलीफोटो कैमरा, 4MP अंडर-डिस्प्ले मेन स्क्रीन सेल्फी कैमरा और 10MP कवर स्क्रीन सेल्फी कैमरी के साथ पेश किया गया है. कैमरा क्वालिटी में दोनों में अंतर बताना हर यूजर के लिए मुश्किल होने वाला है। 

Display Diffrence in Google Pixel Fold And Samsung Galaxy Z Fold 4 

Pixel Fold में 120Hz रिफ्रेश रेट और 2208 x 1840 रेजोल्यूशन के साथ 7.6-इंच इनर स्क्रीन और 120Hz रिफ्रेश रेट और 2092 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 5.8-इंच कवर की बेहतरीन स्क्रीन के साथ मार्केट में पेश किया जाना है। 

Galaxy Z Fold 4 में 120Hz रिफ्रेश रेट और 2176 x 1812 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 7.6-इंच इनर स्क्रीन और 120Hz रिफ्रेश रेट और 2316 x 904 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.2-इंच कवर स्क्रीन के साथ लॉन्च किया गया है. 

Processor Diffrence in Google Pixel Fold And Samsung Galaxy Z Fold 4 

Pixel Fold में Mali-G710 MP7 GPU के साथ 5nm Google का अपना Tensor G2 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। 

Galaxy Z Fold 4 में Adreno 730 GPU के साथ 4nm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर मिलता है. जोकि, गूगल के प्रोसेसर की अपेक्षा अधिक पावरफुल और अच्छा रहने वाला है. इस मामले में सैमसंग का ये फोन बाजी मार रहा है। 

Battery Diffrence in Google Pixel Fold And Samsung Galaxy Z Fold 4 

Pixel Fold में 4821mAh की बैटरी 30W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च की गई है। 

Galaxy Z Fold 4 में 4400mAh की बैटरी 25W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. बैटरी के मामले में ज्यादा कुछ फर्क दोनों की प्रोडेक्ट में नहीं दिखने वाला है। 

अब आती है कि Which is the best phone in Google Pixel Fold And Samsung Galaxy Z Fold 4. इस सवाल के उत्तर देने के कई कारण है क्योंकि अगर पैसे की लिहाज से देखा जाए तो Google Pixel Fold और Samsung Galaxy Z Fold 4 में तुलनात्मक तौर पर बात करें तो पिक्सल फोल्ड गूगल का फोन किफायती रहने वाला है। इतने कम पैसे में कंप्लीट पैकेज मिल पाना बहुत मुश्किल काम है.

फिर भी चूंकि ये गूगल का फर्स्ट जनरेशन मोबाइल है. ऐसे में आपको खरीदने से पहले रियल लाइफ में लोगों की प्रतिक्रिया आने पर भी गौर करना चाहिए. आप रिव्यू के बाद ही फोन का चयन करें। इससे बेहतर विक्लप आपके लिए कोई सा भी नहीं होने वाला है.