the kalamkar logo

Google Launch Auto-Archive Features: देखें क्या होंगे इसके फायदे

Google Launch Auto-Archive Features: गूगल का ये नया फिचर बहुत से फायदे देने वाला है। इस फिचर से आप अपने फोन की स्टोरेज को ग्रो कर सकते हैं और इसके लिए आपको किसी भी प्रकार के खर्च उठाने की जरुरत नहीं है। 

 | 
Google Launch Auto-Archive Features

The Kalamkar, Viral Desk गूगल ने एंड्राइड फोन यूजर को दिया स्टोरेज के लिए ब्रह्मास्त्र, अब स्टोरेज को लेकर यूजर की टेंशन हुई ख़त्म। गूगल रोल आउट अमेजिंग फीचर फॉर देयर स्मार्टफोन यूजर। यदि आप के फ़ोन का स्टोरेज फुल हो चूका हैं और आप किसी App को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप अब टेंशन लेने की कोई जरुरत नहीं हैं क्यों की Google Launch Auto-Archive Features.

Google Auto Archive Features गूगल का अब तक का सबसे स्मार्ट फीचर्स हैं जिसकी मदद से एंड्राइड यूजर अपने फ़ोन का स्टोरेज लगभग 60% कम कर सकते हैं। कंपनी ये भी दावा हैं की यूजर का ऍप आइकॉन एंड डेट पुरतः सुरक्षित रहेगा। और स्टोरेज फुल होने पर भी आप दूसरे ऍप को इनस्टॉल कर पाएंगे।

जब यूजर इन Apps को यूज करना चाहेंगे तो, उन्हें फिर से Download करने के लिए ऐप के Icon पर टैप करना होगा। इसके बाद वह इस ऐप को वहीं से यूज कर पाएंगे जहां पर छोड़ा था।

Google का क्या मानना हैं ?

गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन हैं जिनके प्रोडक्ट मैनेजर चांग लियू और लिडिया गेमंड का मानना है कि स्मार्टफोन यूजर को अपने अपने फ़ोन के स्टोरेज को लेकर रोना ख़त्म हो चूका हैं यदि कोई यूजर कोई App को Install करना चाहता हैं तो उसके लिए आप को किसी App को पूर्ण रूप से डिलीट करने की जरुरत नहीं करना होगा। Google Auto Archive Features की मदद से ऐप को सिंक कर सकते हैं।

Auto Archive का वर्किंग प्रॉसेस

किसी भी एंड्राइड यूजर का जब फोन स्टोरेज फुल हो जाता हैं और उसे किसी दूसरे App को इनस्टॉल करना होता हैं तो यूजर को स्टोरेज फुल होने का पॉप अप दिखाई देता हैं। 

इस पॉप अप में अब यूजर को ऑप्शन देखने को मिले जो हो क्या आप गूगल ऑटो आर्काइव का यूज़ करना चाहते हैं? यदि यूजर पॉप अप को टर्न ऑन कर लेता हैं तो गूगल ऑटो आर्काइव अप्प के साइज को कम कर देता हैं जिसे आप पुनः उनयोग के लिए इसे फिर से फ़ोन में यूज़ कर सकेंगे।

अभी ऐप डेवलपर्स के मिला गूगल का आर्काइव फीचर

गूगल ने इस फीचर को अभी केवल उन डेवलपर्स के लिए रोल आउट किया है, जो अपने ऐप्स को पब्लिश करने के लिए ऐप बंडल का यूज करते हैं।