the kalamkar logo

इस दिन आ रहा है हरियाणा के किसानों का बीमा- Fasal Bima Kab Aayega?

Fasal Bima Yojana 2023: फसल में हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए सरकार किसानों को कुछ राशी देती है. जिसे फसल बीमा कहा जाता है. लेकिन पिछली बार किसानों के हुए नरमा नुकसान का बीमा अभी तक किसानों के खाते में ट्रांसफर नहीं (Fasal Bima Kab Aayega) किया गया है.

 | 
इस दिन आ रहा है किसानों का बीमा!

The Kalamkar, New Delhi हरियाणा के अंबाला में धान फसल में आई फिजी वायरस नाम की बीमारी ने किसानों का परेशान कर दिया था. बता दें कि इस बीमारी से किसानों की फसलों को करीब 50 फीसदी नुकसान हुआ था। 

नुकसान की भरपाई के लिए किसानों ने सरकार और बीमा कंपनियों से मुआवजे की मागं की है, लेकिन अभी तक किसानों की इस मांग पर कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है. ऐसे में किसानों ने सरकार और बीमा कंपनियों के विरुद्ध रोष प्रकट करना शुरु कर दिया है. 

लेकिन अब बीमा कंपनियों ने उनके खातों में मुआवजे की रकम डालने की बजाय उल्टा प्रीमियम की रकम डालने की प्रक्रिया को शुरु कर दिया है. ऐसा ही एक मामला शुक्रवार को देखने को मिला है. 

इस वजह से नहीं आ रहा है किसानों का बीमा 

वहीं प्रीमियम की रकम वापस आती देख किसान भी हैरान और परेशान है। वहीं कंपनी की ओर से इस तरह से वापस डाली गई किसानों के खाते में प्रीमियम की राशि को देख किसानों में भी रोष है। किसानों का कहना है कि वो इस मामले में उपायुक्त समेत अन्य विभागों को शिकायत सौंपते हुए मुआवजे (Fasal Bima Kab Aayega) की मांग करेंगे।

इस तरह की कार्रवाई सीधे तौर पर किसानों के साथ मजाक है, क्योंकि प्रीमियम के समय किसानों से किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं ली जाती है. अब मुआवजे की बारी आ रही है तो कंपनी प्रीमियम की रकम वापस लौटाकर मुआवजे की राशि देने से अपना पल्ला छुड़वाने की कोशिश कर रही है.

किसान त्रिलोचन शर्मा का कहना है कि हमारी धान की फसल करीब आधी से ज्यादा नष्ट हो गई है. फसल खराब होने के बाद भी किसानों को मुआवजा नहीं दिया जा रहा है. इसलिए किसान बार बार मुआवजे की मांग कर रहे हैं. ताकि खेतों में हुए नुकसान की भरपाई की जा सके. लेकिन देखा गया है कि उलटा प्रीमियम ही किसानों के खातों में डाल दिया जा रहा है।

इस दिन आ रहा है किसानों का बीमा

वहीं जिला कृषि एवं किसान कल्याण विभाग अधिकारी गिरीश नागपाल ने जानकारी देते हुए कहा है कि इस संबंध संज्ञान में मामला आया है, कंपनी से पूछा जाएगा कि आखिर ये क्या हुआ है। लेकिन इसका फिजी नामक बीमारी से कोई भी लेना-देना नहीं बताया जा रहा है. अभी तो इस संबंध में कोई जानकारी कपंनी या सरकार द्वारा नहीं दी गई है. वही कुछ सुत्रों से ये पता लगा है कि जून के महीने में हरियाणा के किसानों की बीमा आने वाला है.