Dhirendra Shastri Net Worth: एक IIT कर्मचारी से ज्यादा की कमाई करते हैं धीरेंद्र शास्त्री, जानें क्या है एक साल की कमाई
Dhirendra Krishna Shastri Net worth: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पिछले महीने से सुर्खियों में बने हुए हैं। वर्तमान में वह बिहार की राजधानी पटना में बने दरबार में कथा को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। धीरेंद्रा शास्त्री के चमतकार आज भी लोगों को हैरत में डाल देते हैं।

The Kalamkar, Viral Desk बाबा बागेश्वर के नाम से विख्यात धीरेंद्र शास्त्री के बिहार कार्यक्रम को लेकर राजनीति चरम पर है। हाल ही में धीरेंद्र शास्त्री के द्वारा ट्वीटर पर पोस्ट किया एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।पोस्ट में कहा गया कि बाबा ने बिहार में गर्दा उठा रखा है। जितनी भीड़ किसी सीएम या नेताओं के पैसे देकर बस बुक करने पर भी नहीं आती, उससे ज्यादा भीड़ तो इन बाबाओं के कहने पर चली जाती है.
धीरेंद्र कृष्ण शाष्त्री Net Worth
धीरेंद्र कृष्ण शाष्त्री की कमाई के बारे में हर कोई जानने को बेताब है. क्योंकि मीडिया कर्मी भी कई बार बाबा से पुछ चुके हैं कि उनके पास कितने पैसे हैं. लेकिन वह खुद को सन्याषी कहकर बात को टाल देते हैं और कहते हैं वह पैसे से बिल्कुल भी प्रेम नहीं करते हैं।
इन सबके अलावा भी बागेश्वर बाबा को लेकर तरह-तरह के विवाद में शामिल होते रहते हैं। जिसके एक है उनकी संपत्ति. दरअसल, कई लोग उनकी संपत्ति व कुल नेट वर्थ को लेकर अलग अलग दावे किये जा रहे हैं। यहां की दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन भी इस बाबा की संपति को बार बार लोगों के दिखाता है । लेकिन अभी तक किसी को भी धीरेंद्र कृष्ण शाष्त्री की नेट वर्थ के बारे में नहीं पता है।
लोगों की इतनी चाहत के बाद हम आपको आज इस लेख के माध्यम से Dhirendra Shastri Net Worth की जानकारी देने जा रहे हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बागेश्वर बाबा की हर महीने धीरेंद्र शास्त्री लाखों की कमाई करते हैं। जी हां, बाबा बने Dhirendra Shastri Net Worth हर साल 40 लाख रुपये हैं.
धीरेंद्र शास्त्री रोजाना सात से आठ हजार रुपये की कमाई करते हैं। बाबी जितनी कमाई तो IIT के विद्यार्थी की भी नहीं है. इसके अलावा बाबा के पास उनका अपना एक पुराना घर के जिसे वह किसी भी कीमत पर बेचने के लिए तैयार नहीं है. बाबा के पास एक गदा, और एक प्याला है जिसे वह कभी अपने से दूर नहीं होने देते हैं। हालांकि अलग-अलग रिपोर्ट्स में उनकी संपत्ति और कमाई का ब्यौरा काफी अलग है।
कौन हैं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
दरअसल, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर हैं. जिनकाजन्म मध्य प्रदेश के छतरपुर के पास एक गांव गड़ागंज में 4 जुलाई 1996 को हुआ था. उनका परिवार काफी सालों से पास के गड़ागंड गांव में ही रहता था. इस गांव में एक प्राचीन बागेश्वर धाम मंदिर बना हुआ है.
इस मंदिर में उनके दादा पंडित भगवान दास गर्ग (सेतु लाल) पीठाधीश्वर रहते थे। जिनके बाद से ही धीरेद्रं शास्त्री ने उनकी जगह ले ली थी. शुरुआती दौर में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की माली हालत बहुत ही खराब रही थी. उनका एक कच्चा मकान था जहां उनके पास खाने पीने की चीजें भी नहीं होती थी.