घर बैठे ऐसे बनवाएं पासपोर्ट- How To Apply Passport Online
Passport Online Apply:- विदेश जाकर पैसे कमाने का सपना तो हर इंसान का होता है. लेकिन ये सपना तब ही पूरा होता है जब आपके डॉक्यूमेंट पूरे होते हैं और आपके पास पर्याप्त क्वालिफिकेशन होता है।

The Kalamkar, New Delhi किसी दूसरे देश यात्रा करने के लिए अगर दस्तावेजों की बात करें तो इस कड़ी में सबसे पहला नाम पासपोर्ट का ही आता है। पासपोर्ट के बिना व्यक्ति किसी अन्य देश- विदेश की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाती है. पासपोर्ट देखने के बाद ही व्यक्ति को (How To Apply Passport Online) एयरपोर्ट में एंट्री दी जाती है.
घर बैठे कर सकते हैं आवेदन
पहले ऐसे होता था कि आपको अगर पासपोर्ट बनवाना है तो आपको विभाग के अंदर ही जाने के बाद इस सुविधा का लाभ मिलता था. लेकिन आज के डिजिटल सिस्टम इतना मजबूत हो गया है कि आप अब घर बैठे ही अपना पासपोर्ट तैयार करवा सकते हैं. Passport एक आधिकारिक दस्तावेज है, जो नागरिकों को एक देश से दूसरे देश या अलग- अलग विदेशी देशों की यात्रा करने में एक पहचान के (Online Passport Kaise Apply Kre) रूप में देखा जाता है.
यह सत्यापन करने, विदेश में सुरक्षा का अधिकार दिलाने और मूल देश में वापिस प्रवेश देने का अधिकार प्रमाणित करता है. यात्रियों को विदेशो की यात्रा करने के लिए Passport का होना आज के दिन जरुरी कर दिया गया है.
ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी ही ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं. जिससे आप घर बैठे ही पासपोर्ट के लिए Online माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको कहीं चक्कर काटने की जरुरत नहीं है और ना ही किसी को फालतु पैसे देने की जरुरत है. तो आइए जानते हैं कि कैसे आप घर बैठे पास्पोर्ट बनवा सकते हैं.
पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन स्टेप्स- How To Apply Passport Online
- सबसे पहले पासपोर्ट सेवा केंद्र ऑनलाइन Portal पर जाना होगा
- इसके बाद New User रजिस्ट्रेशन टाइप पर Click करना होगा.
- सारी Detail’s भरने के बाद रजिस्टर पर टैप करें
- इसके बाद फिर आईडी को फिर से लॉगिन करना होगा.
- इसके बाद Passport के लिए आवेदन/पासपोर्ट फिर से जारी करें पर Click करना होगा.
- Form में जरूरी विवरण भरे और फॉर्म को सबमिट करना होगा.
- इसके बाद अगले चरण के रूप में अपॉयंटमेंट शेड्यूल करने के लिए सबमिटेड एप्लीकेशन/ View Saved स्क्रीन पर पे एंड शेड्यूल अपॉयटमेंट Link पर टैप करना होगा.
- फिर आवेदन संदर्भ संख्या/ नियुक्ति संख्या वाले आवेदन रसीद को प्रिंट करने के लिए प्रिंट एप्लीकेशन रसीद link पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपके पास अपॉयंटमेंट डिटेल्स के साथ एक SMS अपॉयंटमेंट के परिणाम के रूप में स्वीकार किया जाना है.
- आवश्यक दस्तावेजों के साथ भौतिक सत्यापन के लिए पासपोर्ट सेवा केंद्र/ क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय मे जाना होगा.
- फॉर्म अप्लाई करने के बाद पेमेंट भुगतान करना जरुरी है. अगर आप समय से पहले इस पैमेंट को नहीं करते हैं तो आपका आवेदन रिजेक्ट (How To Apply Passport Online) भी किया जा सकता है.
पेपिलोमा से सावधान रहें!
Form अप्लाई करने के बाद सबसे आवश्यक और जरूरी पेमेंट का Online भुगतान करना जरुरी है. पैमेंट जमा करने के बाद ही आपके पासपोर्ट की प्रक्रिया जारी होती है. नहीं तो आपको आवेदन प्रोसस में ही रह जाता है. सभी PSK/ POSK/ PO में अपॉयंटमेंट बुक करने के लिए ऑनलाइन (Passport Aplly Fee) भुगतान करना होगा.
यह भुगतान आप बिना किसी परेशानी के आसानी से कर सकते हैं. बता दें कि भुगतान के लिए आपको डेबिट कार्ड, क्रेडिट Card, इंटरनेट बैंकिंग और SBI बैंक के माध्यम से करना होगा. पासपोर्ट बनवाने वाले नागरिकों के लिए यह एक बेहतर तरीका है, इसलिए जो भी पासपोर्ट बनवाना चाहता है इस तरिके से आप घर बैठे भी पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए साइट पर बने रहें.