G20 में लिया ये फैसला, देश भारत से लेकर दुबई तक बनेगा रेल कॉरिडोर, मिलेगी से सुविधा

रेल कॉरिडोर को लेकर हाल ही में एक बड़ा फैसला लिया गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि देश भारत से लेकर दुबई तक रेल कॉरिडोर बनने जा रहा (G20) है।
इस फैसले पर सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने कहा कि हमें ये फैसला मंजूर हैं और हमें बहुत खुशी हुई है। वहीं, इटली के प्रधानमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में यह इकोनॉमिक कॉरिडोर ग्लोबल इंटर कनेक्शन को जोड़ने में मील का पत्थर भी साबित हो सकता है।
देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय G20 समिट के पहले दिन यानि शनिवार को भारत, अमेरिका, सऊदी अरब, यूरोप और यूएई ने मिलकर एक बहुत ही अहम फैसला लिया हैय़। जिसे सुनने के बाद देश का हर नागरिक खुश है।
इन देशों ने मिलकर मध्य पूर्व, दक्षिण एशिया और यूरोप के देशों को जोड़ने वाले एक रेल कॉरिडोर बनाने का ऐलान किया है। साथ ही इन देशों में एक शिपिंग गलियारे के निर्माण करने का प्लान बनाया है।
ऐसा कहा जा रहा है कि इन शिपिंग और रेल कॉरिडोर के निर्माण हो जाने के बाद भारत के लिए अरब और यूरोपियन देशों के साथ व्यापार करना पहले के मुकाबले ज्यादा आसान और सस्त हो जाने वाला है। सबसे खास बात ये है कि भारत, अमेरिका और सऊदी अरब सहित कुल 8 देश मिलकर इस रेल कॉरिडोर बनाएगें।
इस उपलब्धि पर मुहर लगने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जानकारी देते हुए कहा है कि यह रेल और शिपिंग कॉरिडोर मजबूत कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचे के विकास का मुख्य केंद्र होगा। भारत ने भी इस विकास यात्रा को सबसे आगे रखा है।
सभी देशों ने किया साइन
पीएम मोदी ने जानकारी दी है कि शिपिंग और रेल कॉरिडोर बनाने का मुख्य उद्देश्य भारत के साथ- साथ मध्य पूर्व व दक्षिण एशिया से यूरोप तक वाणिज्य, ऊर्जा और डेटा के प्रवाह में सहायता देगा।
यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि इस रेल कॉरिडोर बनने से भारत और यूरोप बीच व्यापार करने में मुश्किलें नहीं आएगी। बता दें कि यूरोप और भारत के बीच व्यापार में 40 प्रतिशत की तेजी देखने को मिलेगी। सबसे खास बात यह है कि इस शिपिंग और रेल कॉरिडोर परियोजना के समझौते ज्ञापन पर सभी देशों के साइन किए गए हैं।
गेम चेंजिंग इन्वेस्टमेंट होगा
बता दें कि अमेरिका के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन फाइनर ने कहा कि यह रेलवे कॉरिडोर सिर्फ एक रेलवे परियोजना नहीं है, बल्कि इसे बनने के बाद व्यापार को भी आगे लाया जाएगा।
वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि हम हिंद महासागर से अंगोला की ओर एक नई रेल लाइन पर भी इनवेस्टमेंट करने का फैसला लिया है।
सरकार के इस फैसले से बहुत बड़े स्तर पर रोजगार और नौकरियां मिलेगी। वहीं, फूड सिक्योरिटी को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यह एक गेम चेंजिंग इन्वेस्टमेंट साबित हो सकता है।
द कलमकार हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें TheKalamkar.Com पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट यहां पढ़ें हरियाणा की ख़बरें, कृषि जगत, मौसम, राजनीति से जुड़ी ख़बरें। For More Related Stories, Follow: Google News, Instagram, Facebook, Pinterest।