IND vs ENG टेस्ट सीरीज से इस खतरनाक खिलाड़ी को किया जाएगा बाहर, जानें पूरी डिटेल

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज होने जा रही है। यह सीरीज साल 25 जनवरी से 11 मार्च तक खेली जाने वाली है। इस अहम टेस्ट सीरीज से पहले एक बूरी खबर सामने आ रही है। इस खबर ने हर क्रिकेट फैंस के होश उड़ा दिए हैं
IND vs ENG News: इंग्लैंड के सबसे खतरनाक खिलाड़ी कप्तान बेन स्टोक्स वर्ल्ड कप 2023 से बाहर किया जाएगा। ऐसे में कहा जा रहा है कि आने वाले समय में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में इस खिलाड़ी का खेलना मुश्किल होता दिखाई दे रहा है। कहा जा रहा है कि स्टॉक्स के घूटने में चोट लगी हुई है जिसकी सर्जरी जल्द ही की जाएगी।
भारत में टेस्ट नहीं खेलेगा इंग्लैंड का ये खिलाड़ी
वैसे देखा जाए तो यह भारत के लिए बहुत अच्छी खबर है, क्योंकि देखा गया है कि ये खिलाड़ी भारत के विरुद्ध हर बार अपना दाम दिखाता है। लेकिन इसबार सीरीज में ये खिलाड़ी देखने को नहीं मिलने वाला है।
बेन स्टोक्स ने जानकारी देते हुए कहा है कि वह वर्ल्ड कप के बाद अपने घुटने का ऑपरेशन करवाने का प्लान बना रहे हैं। उन्होंने अपने इसके बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी है।
उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे से पूर्व संवाददाताओं से कहा,‘मैं जानता हूं कि मैं फिलहाल क्या करने जा रहे हैं। मुझे नहीं लगता है कि इस बा को बताने का समय बिल्कु सही है कि मैं क्या करने जा रहा हूं.
मैं कुछ स्पेशलिस्ट्स से काफी समय से इसके बारे में बताचीत कर रहा हूं। यह अच्छा है कि वर्ल्ड कप के बाद हमारे पास एक अच्छी योजना है जिस पर हम फिर से अमल कर सकते हैं।
सामने आई ये बुरी खबर
बेन स्टोक्स ने कहा,‘मैं अगले समर सीजन में एक अदद ऑलराउंडर के रूप में सामने आ सकता हूं। यह मेरा प्लान इन सर्दियों में वर्ल्ड कप में खेलना और उसके बाद घुटने की समस्या से छूटकारा पाना ही है।
इंग्लैंड का टेस्ट कप्तान अगर वर्ल्ड कप के बाद घुटने का ऑपरेशन करवाता है तो फिर उनका भारत के खिलाफ 25 जनवरी से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज तक फिट होने की संभवना जताई जा रही है।
किसी भी खिलाड़ी को घुटने के ऑपरेशन के बाद उससे उबरने में आठ से 12 सप्ताह का समय लगता है।
द कलमकार हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें TheKalamkar.Com पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट यहां पढ़ें हरियाणा की ख़बरें, कृषि जगत, मौसम, राजनीति से जुड़ी ख़बरें। For More Related Stories, Follow: Google News, Instagram, Facebook, Pinterest।